Railway: रेलवे 50 रुपये में कराएगी माता पूर्णागिरि के दर्शन, मेला स्पेशल ट्रेन की गई शुरू; ऐसे कर सकेंगे सफर
पूर्वोत्तर रेलवे श्रद्धालुओं को माता पूर्णागिरि के दर्शन मात्र पचास रुपये में कराएगा। इज्जतनगर मंडल ने कासगंज-टनकपुर तक एक जोड़ी पूर्णागिरि मेला विशेष ट्रेन का संचालन आज से शुरू किया है। ट्रेन का संचालन होने से श्रद्धालुओं का सफर सुगम होगा। ट्रेन का संचालन 16 मार्च से 30 जून तक प्रतिदिन होगा। पूर्णागिरि मेला में आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, सिकंदराराऊ, फिरोजाबाद, टूंडला, अवागढ़ सहित आसपास के अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए जाते हैं। कासगंज से टनकपुर, बरेली की ओर जाने के लिए ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन रविवार से शुरू किया है। टनकपुर-कासगंज के बीच दूरी करीब 225 किमी है। रेलवे सात घंटे का सफर श्रद्धालुओं को 50 रुपये में कराएगा। स्पेशल ट्रेन संख्या 05451 कासगंज से सुबह पांच बजे टनकपुर के लिए जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन कासगंज सिटी, गंगागढ हाल्ट, सोरोंजी, मानपुर नगरिया, कछला ब्रिज, कछला हाल्ट, बितरोई, उझानी,शेखूपुर, बदायूं, मल्लाह नगर, घटपुरी, करतौली, मकरंदपुर,बमियाना, रामगंगा, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, दिबनापुर, सैंथल, बिजौरिया, शाही, ललौरीखेड़ा, पीलीभीत, न्योरिया हुसैनपुर, मझौला पकड़िया, खटीमा, वनबसा होते हुए दोपहर 12 बजे टनकपुर पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05452 दोपहर 1:40 बजे टनकपुर से चलने के बाद रात 9:20 बजे कासगंज पहुंचेगी। ट्रेन का संचालन होने से श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा। इस ट्रेन में 12 कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन का संचालन 16 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा। रेलवे कर्मी जंक्शन से ट्रेन के संचालन की तैयारियों में जुटे है। डीआरएम इज्जतनगर मंडल के पीआरओ संजीव शर्मा ने बताया कि पूर्णागिरि मेला में श्रद्धालुओं के जाने के लिए रेलवे ने एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन कासगंज-टनकपुर मार्ग पर रविवार से किया है। इस ट्रेन में 12 कोच लगाए गए हैं। ट्रेन का संचालन होने से श्रद्धालुओं का सफर आसान होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 23:43 IST
Railway: रेलवे 50 रुपये में कराएगी माता पूर्णागिरि के दर्शन, मेला स्पेशल ट्रेन की गई शुरू; ऐसे कर सकेंगे सफर #CityStates #Agra #Kasganj #Railway #SubahSamachar