Special Trains: त्योहारों पर सफर होगा आसान... दिवाली और छठ पूजा पर 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे

अक्तूबर में दिवाली और छठ पूजा पर बरेली होते हुए पूर्वांचल व बिहार की ओर जाने-आने वाली ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। इस वर्ष दीपोत्सव 19 से 22 अक्तूबर और छठ पूजा 25 से 28 अक्तूबर के बीच है। ऐसे में त्योहार पर घर जाने और काम पर वापसी के लिए लोगों को कन्फर्म टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे बरेली होते हुए 20 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। रेलवे दो माह पहले तक टिकट बुकिंग कराने की सुविधा देता है। ऐसे में दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान कई ट्रेनों में अभी से नो रूम होने के कारण टिकट बुकिंग बंद हो गई है। नियमित ट्रेनों पर दबाव के बीच रेलवे ने बरेली होकर गुजरने वाली चार जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया है। अब रेलवे दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर संचालित की जाने वाली ट्रेनों की समय सारिणी तैयार करने में जुट गया है। यह भी पढ़ें-Bareilly News:सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा पर लगा गुंडा एक्ट, भूमाफिया संजय राना पर भी कार्रवाई जल्द जारी की जाएगी समय सारिणी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि सितंबर का पहला सप्ताह खत्म होने तक ज्यादातर ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही विशेष ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इस बार विशेष ट्रेनों की समयबद्धता पर ज्यादा काम किया गया है। कई रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की औसत रफ्तार में भी वृद्धि हुई है। ऐसे में त्योहारी सीजन में गाड़ियां लेटलतीफी का शिकार नहीं होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Special Trains: त्योहारों पर सफर होगा आसान... दिवाली और छठ पूजा पर 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाएगा रेलवे #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SpecialTrainForDiwali2025 #Railway #ChhathPuja2025 #SpecialTrains #Train #SubahSamachar