Roorkee News: अमृतसर से अयोध्या के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 20 और 22 फरवरी को अमृतसर से अयोध्या रेलवे स्टेशनों के मध्य विशेष ट्रेन चलाएगा। विशेष ट्रेन का सहारनपुर, नजीबाबाद और मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर स्टाॅपेज होगा।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे विशेष ट्रेन संचालित कर रहा है। इसी क्रम में एक विशेष ट्रेन 20 फरवरी को अमृतसर से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित होगी। 04622 विशेष ट्रेन 20 फरवरी को दोपहर 12:45 मिनट पर अमृतसर से रवाना होगी। दोपहर 1:05 मिनट पर ट्रेन जंडियाला रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।इसके बाद दोपहर 2: 37 मिनट पर ट्रेन जालंधर कैंट, 4:09 मिनट पर लुधियाना, 5: 41 मिनट पर धुरी, रात 8: 13 मिनट पर अंबाला कैंट, 9:53 मिनट पर सहारनपुर, 11: 35 मिनट पर नजीबाबाद, 1:52 मिनट पर मुरादाबाद, 3: 52 मिनट पर बरेली, सुबह 5: 04 मिनट पर शाहजहांपुर, 8: 16 मिनट पर लखनऊ और दोपहर 11:30 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी।22 फरवरी को 04621 विशेष ट्रेन सुबह 10 बजे अयोध्या धाम से अमृतसर के लिए रवाना होगी। दोपहर एक बजे ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद शाम 4: 20 मिनट पर शाहजहांपुर, 5:32 मिनट पर बरेली, 7: 24 मिनट पर मुरादाबाद, 9: 49 मिनट पर नजीबाबाद, रात 11: 31 मिनट पर सहारनपुर, 1:03 मिनट पर अंबाला कैंट, 3: 43 मिनट पर धुरी, सुबह 5:15 मिनट पर लुधियाना, 6: 47 मिनट पर जालंधर कैंट, 8: 19 मिनट पर जंडियाला होते हुए सुबह 8: 45 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि कोहरे के चलते गोरखपुर-गोंडा-सीतापुर सिटी पैसेंजर, सीतापुर सिटी गोरखपुर पैसेंजर और सीतापुर शाहजहांपुर पैसेंजर ट्रेन को 13 से 20 फरवरी तक निरस्त किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: अमृतसर से अयोध्या के बीच विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे #RailwaysWillRunSpecialTrainBetweenAmritsarAndAyodhya #SubahSamachar