Rain Alert: बीजापुर में बाढ़ से हालात गंभीर, चेरपाल नदी में उफान, कई गांवों का टूटा संपर्क
बीजापुर जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है। चेरपाल नदी में आई बाढ़ के चलते गंगालूर और चेरपाल क्षेत्र से आने वाले सैंकड़ों गांवों का बीजापुर जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इस स्थिति ने ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं और राहत कार्यों को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिंगाचल नदी, छत्तीसगढ़-तेलंगाना और महाराष्ट्र सीमा पर इंद्रावती और गोदावरी नदियों के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण बीजापुर और जगदलपुर के बीच जांगला के पास सड़कों में पानी भर गया है, जिससे आवागमन में कठिनाई हो रही है। लोगों को सड़कों पर यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिले के आंतरिक क्षेत्रों में कई छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। बारिश की तीव्रता और बाढ़ के कारण जीवन की रोजमर्रा की गतिविधियाँ बाधित हो गई हैं, और स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें बीजापुर जिला भी शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा और कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जिससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेष रूप से, इंद्रावती नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह 8 बजे तक नदी का पानी 8.500 मीटर था, जो 11 बजे तक बढ़कर 11.580 मीटर तक पहुंच गया है। 12.500 मीटर के जल स्तर को पहला वार्निंग लेवल माना जाता है, और इस स्तर को पार करने की आशंका बनी हुई है। इसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। बीजापुर जिले में बाढ़ की इस स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2024, 11:33 IST
Rain Alert: बीजापुर में बाढ़ से हालात गंभीर, चेरपाल नदी में उफान, कई गांवों का टूटा संपर्क #CityStates #Bijapur #BijapurHeavyRain #CherpalRiver #NationalHighway #WeatherAlert #SubahSamachar