Rain: 2012 व 2017 में अगस्त के 31 दिन से ज्यादा 2025 की एक रात में बारिश, वाराणसी में टूटा 38 साल का रिकॉर्ड

बनारस में 2012 और 2017 में अगस्त के 31 दिनों से ज्यादा बारिश सिर्फ एक ही रात में हो गई। शुक्रवार की रात 161.8 मिमी और बीते 24 घंटे में 165.8 मिमी बारिश हुई। 2017 में 136.2 से 30 मिमी और 2012 में पूरे अगस्त महीने 145 पानी बरसा था। बनारस में पूरे अगस्त महीने की बारिश का औसत कोटा 282.9 मिमी है। जो एक दिन की बारिश से 120 मिमी ज्यादा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 11:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rain: 2012 व 2017 में अगस्त के 31 दिन से ज्यादा 2025 की एक रात में बारिश, वाराणसी में टूटा 38 साल का रिकॉर्ड #CityStates #Varanasi #UpWeatherToday #RainAlert #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar