Faridabad News: बारिश और महंगे किराये ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

निजी वाहन चालकों के लिए बारिश बनी अवसर, वसूला तीन गुणा किरायासंवाद न्यूज एजेंसीफरीदाबाद। शहर में बृहस्पतिवार को हुई बारिश निजी वाहन चालकों के लिए अवसर बन गई। सुबह से हो रही बारिश और जलभराव के कारण गलियों, चौराहों, विद्यालय और ऑफिस आदि जगहों पर जाने के लिए खड़े यात्रियों से ऑटो और टैंपो चालकों ने तीन गुणा किराया वसूला। चौराहों और फरीदाबाद ओल्ड रेलवे स्टेशन के पास खड़े साधनों की प्रतीक्षा कर रहे कुछ यात्रियों ने बताया कि बारिश में भीग रहे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर निजी वाहन चालक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। लोगों ने बताया कि अब यह एक आम समस्या की तरह उत्पन्न हो रही है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हुई बारिश के दिन भी निजी वाहनों ने ऐसे ही मनमाना किराया लोगों से लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बारिश और महंगे किराये ने बढ़ाई लोगों की परेशानी #RainAndHighRentIncreasedPeople'sProblems #SubahSamachar