Agra: आगरा किला में शुरू किया गया लाइट एंड साउंड शो बंद, मायूस लौटे पर्यटक; जानें वजह
आगरा किला में शुरू किया गया लाइट एंड साउंड शो सोमवार और मंगलवार को बंद रहा। इसके लिए पर्यटन निगम ने बारिश को वजह बताया, लेकिन 20 पर्यटकों से कम संख्या होने पर पर्यटन निगम इस शो का संचालन नहीं कर रहा है। बुधवार को शो चलेगा या नहीं, इसकी जानकारी भी पर्यटक मांगते रहे, लेकिन किले के काउंटर से उन्हें लौटा दिया गया। मुंबई जाने से पहले नवी मुंबई के आलोक शर्मा और अभिनव श्रीवास्तव आगरा किला में लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि बारिश के कारण मंगलवार रात को संचालन नहीं होगा। वह 6 टिकट खरीदना चाहते थे, लेकिन बताया गया कि बारिश के कारण बंद रहेगा और बुधवार को भी शो तब चलेगा, जब कम से कम 20 टिकट बिकेंगे और मौसम ठीक रहेगा। दोनों पर्यटकों ने पूछा कि शो चलेगा या नहीं, यह कब पता चलेगा तो बताया गया कि बुधवार शाम 5 बजे के बाद तय होगा कि संचालन होगा या नहीं। इस पर वह मायूस होकर लौट गए और आगरा रुकने की जगह मथुरा चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:52 IST
Agra: आगरा किला में शुरू किया गया लाइट एंड साउंड शो बंद, मायूस लौटे पर्यटक; जानें वजह #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraFort #LightAndSoundShow #TajMahalTourism #ShowCancelled #TouristDisappointment #RainDisruption #TourismDepartment #AgraVisitors #आगराकिला #लाइटएंडसाउंडशो #SubahSamachar
