Panchkula News: बारिश बनी आफत, बाढ़ में 80 से ज्यादा गांव डूबे
संवाद न्यूज एजेंसीरमदास (अमृतसर)। शनिवार दोपहर से हो रही बारिश के कारण रावी और ब्यास दरिया का जल स्तर और ज्यादा बढ़ गया है। रमदास, अजनाला, गग्गोमहल, लोपोके के साथ 80 से ज्यादा गांव पानी में डूब गए हैं। शहरी इलाकों में पानी कई फुट तक पहुंच गया है। प्रशासन की टीमें लोगों को राहत कैंपो तक सुरक्षित रूप से पहुंचा रही हैं। डीसी साक्षी साहनी खुद अलग-अलग गांव में जाकर वहां फंसे लोगों से मिलकर उन्हें साथ चलने का आग्रह किया जा रहा है। कई गांव ऐसे हैं, जिनके निवासी घर-बार छोड़कर जाने को तैयार नहीं। प्रशासन द्वारा राहत सामग्री बांटी जा रही है। इसके अलावा हेलिकाप्टर के माध्यम से लोगों तक खाने-पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है। वहीं हालात बिगड़ते देख कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरजिंदर सिंह ईटीओ और पंजाब सरकार के मुख्य सचिव पीके सिन्हा भी रविवार को अमृतसर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों का जितना नुकसान हुआ है उसकी गिरदावरी करके मुआवजा दिया जाएगा। बाढ़ की वजह से हालात यह हैं कि पिछले कई दिनों से सभी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद है। पशु भी पानी में डूब गए हैं। उनका भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इलाके में हर तरफ पानी ही पानी है। दूसरी ओर अब तक पानी कम होने की कोई भी स्थिति फिलहाल दिखाई नहीं पड़ रही है। भारतीय सेना लगातार प्रभावित इलाकों में किश्तियों से लोगों को रेस्क्यू कर रही है। बहुत सारे लोग अपने घरों के ऊपर टेंट लगाकर गुजारा कर रहे हैं। उन लोगों तक सेना खाने-पीने और अन्य सामान पहुंचा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:12 IST
Panchkula News: बारिश बनी आफत, बाढ़ में 80 से ज्यादा गांव डूबे #RainBecomesADisaster #MoreThan80VillagesSubmergedInFlood #SubahSamachar