Ayodhya News: बारिश ने कराया टाई, एसएसबी कॉलेज और राजकरण बने विजेता

अयोध्या। मकबरा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर विद्यालय क्रीड़ा संस्थान में बालक वर्ग की जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक वर्ग के विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले खेले गए। बारिश के कारण दो स्कूलों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। अंडर-14 वर्ग के पहले मैच में यूपीएस चौरे बाजार ने एमआरडी को 30 अंकों से हराया। दूसरा मुकाबला चौरे बाजार व कैंब्रियन स्कूल के बीच खेला गया। इसमें कैंब्रियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-2 से विजय प्राप्त की। इस श्रेणी में कैंब्रियन स्कूल को विजेता घोषित किया गया। अंडर-17 वर्ग में सरैया और राजकरण इंटर कॉलेज के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन सरैया ने 4-5 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया। अंडर-19 वर्ग का पहला मैच भारती इंटर कॉलेज और एसएसबी इंटर कॉलेज के बीच हुआ। इसमें एसएसबी ने 3-7 से जीत हासिल की। दूसरा मैच मनोहर लाल इंटर कॉलेज और राजकरण इंटर कॉलेज के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजकरण ने 2-3 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाल दिया। इसके कारण एसएसबी इंटर कॉलेज और राजकरण इंटर कॉलेज को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता बापू बालिका इंटर कॉलेज के संयोजन में आयोजित हुई। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सचिव विनोद सिंह ने किया। बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता तीन सितंबर को सुबह 10 बजे से होगी। इस अवसर पर पुष्पा खरे, उमा, अनुज विश्वकर्मा, आकांक्षा, अभिषेक सिंह, जयेंद्र पाठक, मंगल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: बारिश ने कराया टाई, एसएसबी कॉलेज और राजकरण बने विजेता #RainCausedATie #SSBCollegeAndRajkaranBecameTheWinners #SubahSamachar