Noida News: बारिश ने किया बेहाल, 24 घंटे में 23 एमएम बारिश
फोटो--------------------जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयामाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक ओर यमुना और हिंडन में बाढ़ की स्थिति बन रही है और वहीं दूसरी ओर शहर में जलभराव और जाम से लोग जूझ रहे हैं। सोमवार रात हुई तेज बारिश के बाद मंगलवार की सुबह से नोएडा में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिनभर रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। वहीं, शाम चार बजे से बारिश की रफ्तार तेज हो गई और फिर बारिश रात तक जारी रही। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23.5 एमएम बारिश हुई। आज भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही आद्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता लगातार बेहतर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में मंगलवार को नोएडा का एक्यूआई 40 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 54 रहा। बता दें कि बारिश की वजह से कुछ इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। गांवों की गलियों में निकलने का रास्ता नहीं बचा है। नालियां उफन रही हैं और जलभराव हो रहा है। लोगों को घर से बाहर निकलने पर घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। दरअसल बारिश की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो जाती है और वहीं, कुछ लोग छांव की तलाश में मेट्रो या फुटओवर ब्रिज के किनारे खड़े हो जाते हैं। बारिश के दौरान मंगलवार की शाम को फिर जाम की स्थिति बन गई जब ऑफिस से लोग घरों की ओर जा रहे थे। हालांकि बारिश से गर्मी और उमस बहुत कम हो गई है और कूलर या एसी में सर्दी का एहसास होता है।------------बारिश जलभराव में कई जगहों पर रेंगा ट्रैफिक शहर में मंगलवार की बारिश का असर फिर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा। बारिश के दौरान शाम को वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी और व्यस्त समय में दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई। देर शाम तक रुक-रुक कर हुई बारिश के दौरान ट्रैफिक फंसता रहा। शाम के व्यस्त समय में सेक्टर-60, 75, 57, 58, 73 समेत अन्य जगहों पर जाम लगा। सेक्टर-57 चौराहे के ट्रैफिक सिग्नल में दूसरे दिन भी बारिश शुरू होते ही खराबी आई। इसकी वजह से ट्रैफिक अनियंत्रित हो गया। यहां पर सेक्टर-22 की तरफ से और चौड़ा की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी लाइन लगी। सेक्टर-58 की तरफ से सेक्टर-12-22 की ओर जाने वाले वाहन भी फंसे रहे। इसी तरह सेक्टर-62 गोल चक्कर और यहां से 71 चौराहे के बीच भी ट्रैफिक धीरे-धीरे रेंगता दिखा। मॉडल टाउन गोल चक्कर पर रोडवेज की एक बस भी खराब हुई जिससे ट्रैफिक पर असर पड़ा। इसी तरह शहर में अन्य जगहों पर भी ट्रैफिक देर शाम तक प्रभावित रहा। -------------------------------अगले 18 घंटे में रुक-रुक कर बारिश होगी मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 18 से 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश और गर्जन के साथ बौछारें जारी रहेंगी। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो-प्रेशर और सक्रिय मानसून ट्रफ से कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है। इससे हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:13 IST
Noida News: बारिश ने किया बेहाल, 24 घंटे में 23 एमएम बारिश #RainCausedHavoc #23MmRainIn24Hours #SubahSamachar