Hamirpur (Himachal) News: बारिश से बस्सी से तताहर वाया चंदरूही सड़क को तीन करोड़ का नुकसान

अब 700 मीटर सड़क पर लगेंगे सीमेंट के पेवर ब्लॉकनगरोटा खड्ड बाजार से चंदरूही तक पूरी तरह उखड़ गई है सड़कसंवाद न्यूज एजेंसीजाहू (हमीरपुर)। बरसात के माैसम में बस्सी से तताहर वाया चंदरूही छह किलोमीटर सड़क खराब हो गई है। इससे करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सड़क निर्माण कर रही कंपनी ने 11 किलोमीटर सड़क को बरसात के शुरू होने से पहले फुल डेप्थ रीक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक से तैयार कर लिया था। केवल टॉरिंग का कार्य बचा था।बारिश से नगरोटा खड्ड बाजार से चंदरूही तक तैयार की गई सड़क पूरी तरह से उखड़ गई है। एफडीआर तकनीक से बनी सड़क की ऊपरी सतह बारिश के पानी से बह गई है। यहां पर पत्थर ही पत्थर निकल आए हैं। इस कारण छोटे-बड़े वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। सबसे अधिक खस्ताहाल स्थिति भरेड़ी से चंदरूही तक बनी हुई है।लोक निर्माण विभाग और निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने करीब 700 मीटर सड़क पर अब सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए चंदरूही बाजार में करीब 150 मीटर, कक्कड़ बाजार में 100 मीटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरेड़ी के पास 100 मीटर क्षेत्र को पेवर ब्लॉक लगाने के लिए लिए चिह्नित किया है। जबकि बाकी स्थानों का अभी चयन किया जाना है। लोक निर्माण विभाग अनुभाग भरेड़ी के कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क की दोबारा मरम्मत होना जरूरी है। वहीं, बस्सी से तताहर सड़क निर्माण में लगी कंपनी निर्भया के प्रोजेक्ट मैनेजर वसीम खां ने बताया कि बरसात में सड़क खराब हो गई है। इससे करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सड़क को दोबारा ठीक किया जाएगा तथा 700 मीटर क्षेत्र में सीमेंट के पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बारिश से बस्सी से तताहर वाया चंदरूही सड़क को तीन करोड़ का नुकसान #RainCausesDamageWorthRs3CroreToTheBassiToTataharViaChandruhiRoad #SubahSamachar