पंजाब में बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा दरिया का पानी
पंजाब में बारिश कहर बरपाने लगी है। पठानकोट में शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद डीसी डीसी आदित्य उप्पल ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल, कालेज और अन्य शिक्षक संस्थान में आज छुट्टी घोषित कर दी है। आदेश में कहा गया है कि अगर किसी भी स्कूल, कालेज, शिक्षक संस्थान में बोर्ड, यूनिवर्सिटी द्वारा कोई पेपर, प्रैक्टिकल इस दिन दिन निर्धारित किया है तो यह आदेश उस पर लागू नहीं होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 08:37 IST
पंजाब में बारिश का कहर: पठानकोट में सभी स्कूल-कालेज बंद, फिरोजपुर में घरों और खेतों में घुसा दरिया का पानी #CityStates #Chandigarh-punjab #PunjabRain #PunjabWeatherUpdate #PunjabMausam #SubahSamachar