हरियाणा में 15 जिलों में बारिश: मंडियों में गेहूं व सरसों भीगा, ओले गिरने से खेतों में फसल बिछी; उठान धीमा
हरियाणा में वीरवार दोपहर बाद माैसम बदल गया। 15 जिलों पानीपत, नूंह, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, करनाल, जींद, भिवानी, कैथल, पलवल, चरखी दादरी के बाढड़ा, सिरसा के डबवाली और फतेहाबाद के रतिया व भूना में बारिश हुई। रतिया और नरवाना व गुहला चीका में कुछ देर ओले भी गिरे। नारनौल में 14.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। बारिश के कारण सोनीपत, चरखी दादरी के बाढ़डा, करनाल, कैथल और समालखा में मंडियों में पड़ी फसल भीग गई। इसका कारण मंडियों में गेहूं का समय पर उठान नहीं हो पाना है। प्रदेश में अभी तक नाै लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंच चुका है लेकिन आवक काफी कम है। गेहूं को शेड के नीचे रखने की जगह नहीं बची जिससे किसान तिरपालों के सहारे फसल को बचा रहे हैं। रोहतक में वीरवार को 35063 क्विंटल गेहूं की खरीद के बाद केवल 4000 क्विंटल गेहूं का उठान ही हो पाया। वहीं, सोनीपत में गेहूं से भरे 1.38 लाख बैग बारिश से बैग भीग गए। गोहाना में भी दो लाख क्विंटल व झज्जर में 80 प्रतिशत गेहूं व 20 प्रतिशत सरसों खुले में पड़ा है। बारिश के बाद कैथल व कुरुक्षेत्र की मार्केट कमेटी ने सभी ढेरियों को ढकने के निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए तिरपाल का प्रबंध भी किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने 11 और 12 अप्रैल के लिए भी अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वीरवार रात रोहतक, हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर में बादल छाए रहे। यहां शाम को आंधी भी चली। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वीरवार को कई जिलों में बारिश हुई। इससे दिन के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आई। हालांकि हिसार 42.8 डिग्री तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। रात के तापमान में 4.6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। रोहतक में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। गेहूं के लिए नुकसानदायक बारिश बेमौसमी बारिश गेहूं की फसल के लिए नुकसानदायक है। इस समय गेहूं की फसल पक कर पूरी तरह तैयार है, ऐसे में बारिश किसानों के लिए चिंता का विषय है। हालांकि सब्जियों में इसका ज्यादा नुकसान नहीं होगा। -डॉ. सुरेश कुमार, अस्सिटेंट प्लांट प्रोटेक्शन अफसर, कृषि विभाग। पारा आएगा 40 के नीचे, 15 तक रहेगी राहत बुधवार को हुई बूंदाबांदी व वीरवार को बारिश से दिन तापमान 40 डिग्री से नीचे और रात का 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इससे लोगों को 15 अप्रैल तक गर्मी से राहत रहेगी। 16 से 17 अप्रैल को लू चलने की संभावना जताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:29 IST
हरियाणा में 15 जिलों में बारिश: मंडियों में गेहूं व सरसों भीगा, ओले गिरने से खेतों में फसल बिछी; उठान धीमा #CityStates #Hisar #Karnal #Rohtak #Haryana #SummerSeason #SummerWeather #SummerWeatherToday #SubahSamachar