Punjab Rain: बाढ़ और बारिश से आफत, फिरोजपुर में घर की छत गिरी, बठिंडा, बरनाला व सुनाम में हालात खराब
पंजाब पहले से ही बाढ़ के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में अब बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार-रविवार रात से ही बारिश हो रही है। फिरोजपुर, बरनाला, बठिंडा और संगरूर के सुनाम में सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में बाढ़ और बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बठिंडा में सुबह 3 बजे रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है। वहीं सुनाम में जोरदार बरसात से बाजारों में पानी भर गया है। फिरोजपुर के गुरुहरसहाए में बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर गई। परिवार के लोग बाल-बाल बचे हैं। विधानसभा हलका गुरुहरसहाय में लगातार हो रही बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई । मकान के सदस्य बाल बाल बच गए। क्योंकि परिवार के सदस्य घर से बाहर थे जिस कारण जानी नुकसान से बचाव हो गया । लेकिन घरेलू सामान उनका खराब हो गया। पीड़ित परिवार का जिला प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग है कि उनके घर की छत डालकर दी जाए। क्योंकि वह बहुत गरीब है और छत नहीं डाल सकते हैं। ममदोट में ग्रामीण बाढ़ से हो गए बर्बाद फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट के कई गांव सतलुज में आई बाढ़ के चलते डूब गए हैं। किसानों की धान की फसल, अरबी की फसल, मिर्च की फसल, तोरी की फसल व अन्य फसलें पानी में बह गई हैं। ग्रामीण गुरदीप सिंह का कहना है कि हजारों एकड़ जमीन में लगी फैसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है। उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं ग्रामीण काला सिंह वासी गांव सेठावाला का कहना है कि उनकी फसलें व ट्यूबवेल सब पानी में डूब गए हैं। धान की खड़ी फसल भी डूब चुकी है। काला सिंह का कहना है कि वर्ष 2023 में आई बाढ़ का मुआवजा भी उन्हें पूरा नहीं मिला था। मुआवजा बांटने वाले ही उनका आधा पैसा खा गए थे। उनकी सरकार से मांग है कि मुआवजा सीधा उन्हें दिया जाए। एजेंटों के जरिए मुआवजा ना दिया जाए। एक एकड़ का लगभग 50000 रुपये मुआवजा दिया जाए। लाखों रुपये की उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 11:32 IST
Punjab Rain: बाढ़ और बारिश से आफत, फिरोजपुर में घर की छत गिरी, बठिंडा, बरनाला व सुनाम में हालात खराब #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #Rain #Weather #FloodSituation #SubahSamachar