Rajouri News: शहर में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी
संवाद न्यूज एजेंसी राजोरी। शहर व आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शनिवार को सुबह तक जारी रहा। इसके बाद दिन में मौसम साफ हुआ, लेकिन शाम को फिर से बारिश शुरू हो गई। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी हुई। इस दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। जानकारी के अनुसार थन्नामंडी, दरहाल, बुद्धल, कंडी आदि इलाकों के पीर पंजाल के पहाड़ों पर कहीं-कहीं 4 से 6 इंच और निचले इलाकों में दो से तीन इंच तक बर्फ जमी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई इलाकों का सड़क संपर्क कट गया है। बिजली और पानी की आपूर्ति ठप है। बुद्धल को गबर, दंडोत, बथान को जोड़ने वाली सड़क और कोटरंका को खवास, बडाल, गदयोग, खा जमोला आदि सड़कों पर बारिश के साथ फिसलन के चलते यातायात बीच-बीच में कुछ घंटे तक बाधित रहा। वहीं पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोगों को फिर से अलाव का सहारा भी लेना पड़ा है। मौसम में बदलाव के चलते ज्यादातर लोग घर मेें ही रहे। उधर, सड़कों पर जलभराव के चलते आवागमन मेें भी दिक्कतें आईं। बारिश, बर्फबारी देर शाम तक जारी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:11 IST
Rajouri News: शहर में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी #RainInTheCity #SnowfallInTheMountains #SubahSamachar