ट्राइसिटी में बरसात: चंडीगढ़ में सुखना के फ्लड गेट खुले, मोहाली जलमग्न; मोरनी से पंचकूला का संपर्क कटा
चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में देर रात भारी बरसात हुई। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए।चंडीगढ़ की सुखना लेक का वाटर लेवल 1163.70 पहुंच गया। लेक के फ्लड गेट खुलने से मोहाली की तरफ भारी जलजमाव हो गया। मोहाली में निकासी न होने से परेशान लोगों ने लगाया जाम वहीं मोहाली में तड़के हुई बारिश से शहर में कई इलाकों में जलभराव हो गया।फेज पांच के रिहायशी इलाके में निगम द्वारा पम्प लगा कर पानी की निकासी का प्रबंध किया गया था लेकिन पाइप की समस्या से पानी लोगों के घरों के आगे कई घंटे जमा रहा।दूसरी और फेज 11 के निवासियों ने पानी की निकासी को लेकर जाम लगा दिया। फेज 11 में कई साल से लोग निकासी को लेकर परेशान हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 08:43 IST
ट्राइसिटी में बरसात: चंडीगढ़ में सुखना के फ्लड गेट खुले, मोहाली जलमग्न; मोरनी से पंचकूला का संपर्क कटा #CityStates #Chandigarh #ChandigarhRain #PanchkulaWeather #MohaliMausamUpdate #WeatherToday #SubahSamachar