Hamirpur (Himachal) News: ब्यास पुल के समीप बनाई जा रही वर्षाशालिका
सुजानपुर (हमीरपुर)। ब्यास पुल सुजानपुर के समीप लोक निर्माण विभाग सुजानपुर की ओर से वर्षाशालिका का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पर लगभग पांच लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अब यात्रियों को धूप में खड़े होकर बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ब्यास पुल से पालमपुर, संधोल और सुजानपुर के लिए बसें जाती हैं। पुल से सुजानपुर बस अड्डा की दूरी एक से डेढ़ किलोमीटर है, जिस कारण अधिकतर यात्री यहां से पालमपुर और सुजानपुर के लिए बसें लेते हैं लेकिन वर्षाशालिका के अभाव में यात्रियों को धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। वर्षाशालिका में यात्रियों को बैठने के लिए बैंच लगाए जाएंगे। उधर लोक निर्माण विभाग सुजानपुर के एसडीओ अभिषेक ने कहा कि ब्यास पुल के नजदीक वर्षाशालिका का निर्माण कार्य जारी है। 70 फीसदी से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षाशालिका पर लगभग पांच लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। जल्द ही कार्य को संपन्न कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 02, 2025, 17:47 IST
Hamirpur (Himachal) News: ब्यास पुल के समीप बनाई जा रही वर्षाशालिका #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #Update #News #SubahSamachar