Faridabad News: बारिश ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर फेरा पानी

समारोह स्थल पर भरा पानी, प्रदेश भर से पहुंचे लोगों को हुई परेशानी अमर उजाला ब्यूरो फरीदाबाद। सेक्टर-12 में आयोजित राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर शामिल होने के लिए सीएम के साथ कई केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री व सांसद के साथ कई जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए थे। वहीं, बारिश के कारण आयोजन स्थल के रास्ते के साथ टैंट में भी पानी भर गया। जलभराव के कारण पूरे प्रदेश से पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम को लेकर कई दिन पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। वहीं, बीजेपी नेताओं के साथ मंत्रियों ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियां का जायजा लिया था। सेक्टर-12 स्थित एसएचवीपी के पार्किंग स्थल को साफ सुथरा करने के साथ सड़कों की सफाई व हर कदम पर स्वागत बोर्ड व बैनर लगाए गए थे ताकि सीएम के सामने जिले की छवि अच्छी बन सके। लेकिन मानसून के बाद हुई बारिश ने सभी व्यवस्थाओं पर पानी फेर दिया। सड़कों पर भरे पानी के कारण पैदल जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हुई।प्रशासन नहीं बचा पाया छविफरीदाबाद में एक ही मंच पर सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री, कैबिनेट मंत्री व कई बड़े नेता मौजूद थे। वहीं, कार्यक्रम स्थल के गेट से लेकर पीछे रखी कुर्सियों के पास तक पानी भर गया था। प्रशासन बड़े नेताओं के सामने अपनी छवि खराब होने से नहीं बचा पाया। बारिश शुरू के कुछ देर बाद ही सेक्टर-12 की सड़कों पर पानी भर गया। पानी भरने के कारण व्यवस्था खराब होने लगी। इसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम स्थल के पास कई पंप सेट लगवा दिए ताकि पानी को निकाला जा सके। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण पंप सेट भी कुछ खास असर नहीं दिखा पाए। सड़कों का पानी निकालकर ग्राउंड में डाला कार्यक्रम स्थल पर जाने वाली सड़क पर पानी भरने के बाद एचएसवीपी की तरफ से पंप सेट लगाकर खाली पड़े ग्राउंड में पानी डलवा दिया गया। नाले ओवरफ्लो होने के बाद अधिकारियों को समझ नहीं आया कि पानी को कहां छोड़ा जाए इसलिए जल्दबाजी में खाली ग्राउंड में ही पानी को छोड़ दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Faridabad News: बारिश ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर फेरा पानी #RainSpoiledTheArrangementsOfTheStateLevelProgram #SubahSamachar