UP Weather: बरेली में बारिश होने से बढ़ी ठंड, सर्द हवा से कांपे लोग, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

बरेली में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शहर पर बादल मंडराने लगे हैं। अनुकूल माहौल बना तो अगले दो दिन में बारिश भी हो सकती है। साथ ही, कुछ स्थानों पर ओले गिरने का अनुमान विशेषज्ञ जता रहे हैं। तापमान में गिरावट से आगामी दिनों में शीतलहर का प्रकोप सहना पड़ सकता है। शुक्रवार रात में बारिश होने से सर्दी बढ़ गई है। शनिवार सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। आज भी बारिश होने के आसार हैं। शुक्रवार को सुबह बादलों के साथ हुई। कोहरा भी छाया रहा। इसके चलते धूप के दर्शन नहीं हुए। दस बजे से जब तेज हवा चली तो कोहरा छंटा और धूप कंपकंपा रहे लोगों को हल्की राहत पहुंचाने लगी। हालांकि, कुछ देर बाद फिर बादल घिरे और धूप गायब हुई। कमोवेश यही स्थिति दिनभर जारी रही। UP:'मुझे और मेरे परिवार को मुंह दिखाने लायक न छोड़ा', 330 शब्द का नोट, 4 बार लिखी ये बात; युवती ने दी जान दिन के तापमान में गिरावट दिन का पारा एक डिग्री लुढ़ककर सामान्य से तीन डिग्री अधिक 22.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, बृहस्पतिवार की रात हल्की सर्द हवा ठिठुरन का अहसास कराती रही। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. अतुल कुमार के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अनूकूल माहौल बना तो दो दिन तक बारिश के आसार हैं। नमी का स्तर सौ फीसदी पहुंचने से सर्द हवा सताएगी। बारिश के बाद घना कोहरा छाने का अनुमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 10:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Weather: बरेली में बारिश होने से बढ़ी ठंड, सर्द हवा से कांपे लोग, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Weather #Rail #ColdWave #SubahSamachar