Raipur News: एमपी से हुआ गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का निकाला गया जुलूस

लंबे समय से फरार चल रहा सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। रायपुर पुलिस ने उसे मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार किया और आज रायपुर लाकर सरेआम सड़कों पर पैदल घुमाया। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने वीरेंद्र तोमर का चांदनी चौक से लेकर भांटागांव बस स्टैंड तक पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस ने उससे नारे लगवाए— “गुंडागर्दी पाप है, कानून हमारी बाप है।” जुलूस के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहे। हालांकि, इसी बीच वीरेंद्र तोमर की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे उठाकर सरकारी वाहन में बैठाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि वीरेंद्र तोमर पर रायपुर के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें सूदखोरी, धमकी और मारपीट जैसे अपराध शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई जारी है और जल्द ही उसके भाई रोहित तोमर को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब वीरेंद्र तोमर से उसके नेटवर्क और अवैध गतिविधियों से जुड़ी जानकारी हासिल कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 16:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur News: एमपी से हुआ गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर का निकाला गया जुलूस #CityStates #Raipur #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshLiveNews #MadhyaPradeshSamachar #MadhyaPradeshChhattisgarhNews #MadhyaPradeshChhattisgarhLive #MadhyaPradeshChhattisgarh #MadhyaPradeshLive #SubahSamachar