CG: पहले जमकर पीटा, फिर तालाब में डुबोकर कर दी हत्या; रेलवे पटरी पर लाश फेंककर बोले- खुदकुशी की,आरोपी गिरफ्तार

Raipur crime News: रायपुर में युवक की हत्या को आत्महत्या बताने वाले मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामूली विवाद में आरोपी युवक का मर्डर कर लाश रेलवे पटरी पर फेंक दी थी। रायपुर पुलिस ने मृतक की पहचान के लिये कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1), बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ये मामला उजागर हुआ। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है। पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी और पूछताछ कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मृतक के फोटो को लोगों के दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी सहारा लिया। अंततः मृतक की पहचान ओमकार ओझा पिता शेतनाथ ओझा उम्र 27 साल निवासी खरहानटान थाना सेमरी जिला बक्सर बिहार और हाल पता- कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई। मामूली विवाद में उतारा मौत के घाट पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों को एक व्यक्ति के मृतक की मोबाइल रखने की सूचना मिली, जिस पर व्यक्ति की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद होना बताने के साथ ही मोबाइल फोन को अजय दास मानिकपुरी एवं भानू दास मानिकपुरी द्वारा उसे देना बताया गया। जिस पर भानू दास मानिकपुरी की पतासाजी कर उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी एवं मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके हुये है, जहां मृतक ओमकार ओझा शराब सेवन कर लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था, जिस पर अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी उक्त मकान में जाकर ओमकार ओझा से मारपीट किये तथा मारपीट कर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले जाकर अपने साथी कमलेश दास एवं पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर उसे उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान ईलाके में ले जाकर दोबारा उसके साथ मारपीट किये। गला दबाने के साथ डबरी में डूबा-डूबा कर उसकी हत्या कर दिये। हत्या करने के बाद मृतक की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिये मृतक के शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिये एवं सभी मृतक की ई-रिक्शा को लेकर चले गये। उरला क्षेत्र के एक सूनसान ईलाके में मृतक के ई-रिक्शा को छिपा दिये थे। जिस पर आरोपी कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी - भानू दास मानिकपुरी, उम्र 20 साल निवासी ग्राम मोटयारीडीह थाना हथबंध जिला भाटापारा बलौदाबाजार। हाल पता - किराये का मकान दौलत किराना दुकान के सामने बंजारी नगर रावभाठा थाना खमतराई रायपुर। पीकेश मानिकपुरी ,उम्र 20 साल निवासी बंजारी नगर रावभाठा दौलत किराना दुकान के सामने वाली गली थाना खमतराई रायपुर। कमलेश दास, उम्र 21 साल निवासी बंजारी नगर शिव मंदिर के पास दौलत दुकान के सामने वाली गली में रावाभाठा थाना खमतराई रायपुर। संजय निषाद, उम्र 18 साल निवासी आजाद नगर चौक रावभाठा थाना खमतराई रायपुर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CG: पहले जमकर पीटा, फिर तालाब में डुबोकर कर दी हत्या; रेलवे पटरी पर लाश फेंककर बोले- खुदकुशी की,आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #RaipurPolice #RaipurMurderCase #SubahSamachar