Raipur: सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन दिन से पानी बंद, रहवासियों ने किया हंगामा,कलेक्टर ने जताई नाराजगी

Raipur News: शहर से सटे सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। इससे आक्रोसित रहवासियों ने सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों ने बाल्टियां लेकर प्रदर्शन करते हुए हाउसिंग बोर्ड और जन कल्याण समिति के खिलाफ आक्रोश जताया। रहवासियों ने कलेक्टर और एसएसपी को फोन कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। मौके पर मुजगहन थाना पुलिस भी तैनात रही। एक करोड़ का बिजली बिल बकाया, कनेक्शन काटते ही बढ़ी मुसीबत सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बिजली और सफाई व्यवस्था हाउसिंग बोर्ड द्वारा अनुबंधित जन कल्याण समिति के अधीन है, जो बदले में कॉलोनीवासियों से टैक्स वसूलती है। हालांकि, समिति ने रहवासियों से टैक्स वसूला, लेकिन बिजली विभाग का करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का बकाया बिल जमा नहीं किया, जिससे पूरी कॉलोनी संकट में आ गई। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पर बिजली विभाग का करीब एक करोड़ रुपये का बिल बकाया है। इसी कारण बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया, जिससे कॉलोनी की जल आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। पानी न मिलने के कारण रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान सेजबहार ग्राम पंचायत के सरपंच कोमल जांगड़े, पंच लता सोनी, भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल ठाकुर समेत कई लोग शामिल हुए। उन्होंने जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों से चर्चा कर तुरंत जल आपूर्ति बहाल करने की मांग की। टंकी से सप्लाई चालू कराने के साथ ही टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कलेक्टर की फटकार के बाद जुड़ी बिजली रहवासियों के विरोध के बाद कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने के निर्देश दिए। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने सब-स्टेशन पहुंचकर कनेक्शन जोड़ा, जिससे जल आपूर्ति की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। सोमवार सुबह से पानी की नियमित आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद है। सीवरेज जाम और गंदगी से भी जूझ रही कॉलोनी सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करीब 1,400 से अधिक स्वतंत्र एलआईजी मकान हैं, लेकिन यहां का सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से जाम है। नालियों की सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। गर्मी में पेयजल संकट तो बना ही रहता है, वहीं बारिश के मौसम में गली-कूचों में 2-3 फीट पानी भर जाता है, जिससे कॉलोनी तालाब में तब्दील हो जाती है। सफाई व्यवस्था चौपट, हर तरफ कचरे का ढेर रहवासियों ने बताया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कॉलोनीवासियों को स्वयं अपनी नालियां साफ करनी पड़ रही हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। रहवासियों की मांग – कॉलोनी पंचायत को सौंपी जाए इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सुनील ठाकुर, दीपक नायडू, भारत योगी, धनेश दिवाकर, विजय गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी समेत अन्य नागरिकों ने मांग की है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जाए। इससे पंचायत स्तर पर जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाओं की बेहतर देखरेख संभव हो सकेगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों को तत्काल कनेक्शन जोड़ने का निर्देश मामले में रायपुर कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों को तत्काल कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है। किसी भी स्थिति में जल आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। आम लोगों को जो भी समस्या है, वह इसकी शिकायत कलेक्टर हेल्पलाइन में कर सकते हैं। तत्काल निराकरण किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 31, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन दिन से पानी बंद, रहवासियों ने किया हंगामा,कलेक्टर ने जताई नाराजगी #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SejbaharHousingBoardColony #WaterSupply #ChhattisgarhGovernment #CgGovernment #CmVishnudeoSai #ChhattisgarhNews #CgNews #RaipurNews #HindiNewsInCg #SubahSamachar