Raipur News: रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन में मिल रही बेहतरीन सुविधा; मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस, आपने सफर किया क्या?
Raipur to Abhanpur train: अब रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के लिये ट्रेन से यात्रा करने के लिये इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। अब रेल यात्री रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर की यात्रा कर सकेंगे, वो भी महज दस रुपये में। आज 31 मार्च से यह ट्रेन रायपुर से अभनपुर के लिये नियमित रूप से शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च को बिलासपुर प्रवास के दौरान इसकी सौगात दी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अभनपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभनपुर-रायपुर के बीच अत्याधुनिक थ्री-फेज़ मेमू ट्रेन चलाई जा रही है। भारतीय रेलवे की रोलिंग स्टॉक में आधुनिकता लाने और यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में तीन-फेज़ मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेक की शुरुआत की गई है। बड़ी और खास बात ये है कि ये अत्याधुनिक ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च गति और बेहतर आराम के साथ यात्रियों को एक नया अनुभव प्रदान करेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी कई रेल सेक्शनों में थ्री-फेज़ मेमू ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेल यात्रियों को मिल रही ये सुविधाएं आरामदायक यात्रा: हर कोच में सौंदर्यपूर्ण इंटीरियर, कुशन वाली सीटें, बड़ी खिड़कियां , स्लाइडिंग दरवाजे और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट उपलब्ध सुरक्षा और जानकारी: जीपीएस-आधारित पीएपीआईएस (पब्लिक एड्रेस और यात्री सूचना प्रणाली) के तहत डिस्प्ले स्क्रीन और लाउडस्पीकर प्रत्येक कोच में लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन की जानकारी मिलेगी। सुरक्षा प्रणाली: सीसीटीवी निगरानी प्रणाली भी उपलब्ध कराई गई है । स्वच्छता और पर्यावरण अनुकूल: प्रत्येक ट्रेलर कोच में पर्यावरण-अनुकूल बायो-टॉयलेट्स की सुविधा। अधिक यात्री क्षमता, बेहतर अनुभव बेहतर सीट व्यवस्था और चौड़े गैलरी क्षेत्र: यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के अंदर बेहतर लेआउट। उच्च यात्री क्षमता: हर ड्राइविंग मोटर कोच में 226 और प्रत्येक ट्रेलर कोच में 325 यात्री यात्रा कर सकते हैं, जिससे कुल यात्री क्षमता लगभग 30% तक बढ़ गई है। थ्री-फेज़ मेमू रेक भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ट्रेन ऊर्जा दक्षता, उच्च संरक्षा मानकों के साथ यात्रियों को ये बेहतर यात्री अनुभव प्रदान कर रही है। यहां जानें थ्री-फेज मेमू ट्रेन की तकनीकी खासियत नया थ्री-फेज मेमू रेक कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है एयरोडायनामिक डिज़ाइन: ड्राइविंग मोटर कोच में वायुगतिकीय डिज़ाइन के साथ एयर-कंडीशन्ड ड्राइवर केबिन और एर्गोनॉमिक ड्राइवर डेस्क है । ऊर्जा दक्षता: पारंपरिक रेक की तुलना में यह कम ऊर्जा की खपत करता है और अधिक तेजी से गति पकड़ने और रोकने की क्षमता। न्यूनतम रखरखाव:- पारंपरिक रेक की तुलना में इसका रखरखाव कम लागत वाला और आसान। 1. 68760/ 68761 रायपुर से अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर सुबह के दो फेरे में गाड़ी संख्या 68760 रायपुर से अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 9:00 बजे रवाना होकर 9:18 बजे मंदिर हसोद, 9:32 बजे सीबीडी 9:50 बजे केंद्रीय और 10:10 बजे अभनपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी वापसी में गाड़ी संख्या 68761 अभनपुर रायपुर पैसेंजर अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर केंद्री 10.28 बजे, सीबीडी 10.42 बजे, मंदिर हसौद 11:00 बजे और रायपुर 11:45 बजे पहुंचेगी। Read More:नवा रायपुर के लिये 31 मार्च से चलेगी ट्रेन: पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने से पहले कलेक्टर ने लिया वैन से ट्रायल 2. 68762/68763 रायपुर अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर शाम के दो फेरे में गाड़ी संख्या 68762 रायपुर- अभनपुर मेमू पैसेंजर रायपुर से 16:20 बजे रवाना होकर 16.38 बजे मंदिर हसौद, 16.52 बजे सीबीडी, 17: 10 बजे केंद्री, 17.30 बजे अभनपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 68763 अभनपुर रायपुर मेमू पैसेंजर अभनपुर से 18:10 बजे रवाना होकर 18:18 केंद्री, 18.32 बजे सीबीडी, 18.45 बजे मंदिर हसौद, 19.20 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां जानें किराया रायपुर से नवा रायपुर और अभनपुर के यात्रियों के लिये ट्रेन में किराया को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।मात्र 10 रुपये में रायपुर से अभनपुर तक की यात्रा कर सकते हैं। महंगे किराये से मिलेगी मुक्ति बड़ी संख्या में राजनांदगांव, दुर्ग- भिलाई, रायपुर और अभनपुर के लोग नवा रायपुर में नौकरी करते हैं। वहीं मंत्रालयीन कर्मचारी नवा रायपुर आना-जाना करते हैं। अभनपुर के लोग भी बड़ी संख्या में रायपुर आते हैं। ऐसे में बस सेवा महंगी होने से ट्रेन सेवा शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 14:09 IST
Raipur News: रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन में मिल रही बेहतरीन सुविधा; मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस, आपने सफर किया क्या? #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #PmNarendraModi #RaipurToAbhanpurTrain #RaipurToAbhanpurTrainTimeTable #RaipurToAbhanpurTrainFare #CgNews #RaipurToNavaRaipur #RaipurToAbhanpur #SubahSamachar