Meerut News: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जागरूक किया
मेरठ। एनवायरमेंट क्लब की ओर से रविवार को प्रदूषण पर वार अभियान के तहत औघड़नाथ मंदिर के बाहर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इसमें प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जागरूक किया गया। क्लब की टीम ने लोगों को अधिक पौधे लगाने और धूल-गुबार पर पानी के छिड़काव की अपील की गई। इसके चलते कूड़ा न जलाने, प्लास्टिक, टायर, ट्यूब न जलाने और प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए सजग किया गया। मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में क्लब संस्थापक सावन कनौजिया, लक्ष्य निचंत, राहुल, हिमांशु रावत, कैफ व चैतन्य चपराणा सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:36 IST
Meerut News: प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जागरूक किया #RaisedAwarenessToControlPollution #SubahSamachar
