MP: मासूम से दरिंदगी, आरोपी सलमान फरार और लोग सड़कों पर, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 30 हजार किया
रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के बाद पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है और हिंदू–मुस्लिम दोनों समुदायों ने एकजुट होकर ज्ञापन देकर आरोपी को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। वारदात के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिसके चलते जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। जगह-जगह चक्काजाम, प्रदर्शन और ज्ञापन का दौर जारी है। इसी बीच पुलिस ने आरोपी पर घोषित इनाम 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है। रायसेन जिले में शुक्रवार की रात लालीपॉप बजाने के बहाने 6 साल की मासूम के साथ सलमान नामक आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घायल अवस्था में परिजन बच्ची को ओबेदुल्लागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां करीब दो घंटे तक एम्बुलेंस नहीं मिली। लापरवाही के मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने बीएमओ को हटा दिया है। मासूम का एम्स भोपाल में ऑपरेशन किया गया है और उसकी हालत इस समय स्थिर बताई जा रही है। उधर, मंडीदीप में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। जिले में चक्काजाम और ज्ञापन देने का सिलसिला लगातार जारी है। यह भी पढ़ें-smriti palash wedding postponed:हार्ट अटैक के एक दिन पहले देर रात तक जागे थे स्मृति के पिता, डांस भी किया भोजपुर विधायक, होशंगाबाद सांसद सहित कई संगठन आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं और आसपास के जिलों में भी सघन चेकिंग चल रही है। आज रायसेन जिले के उदयपुरा, बरेली, देवरी में हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, छात्राएं, बच्चे और विभिन्न संगठन सड़कों पर उतरे और ज्ञापन सौंपे। लोगों ने आरोपी को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा भी की है। हिंदू-मुस्लिम सहित सभी समुदायों के संगठन एकजुट होकर ज्ञापन दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 18:02 IST
MP: मासूम से दरिंदगी, आरोपी सलमान फरार और लोग सड़कों पर, पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 30 हजार किया #CityStates #Raisen #MadhyaPradesh #MpNews #MpNewsInHindi #SubahSamachar
