गौहरगंज दरिंदगी: पांच दिन बाद भी सलमान फरार, सीहोर तक फैली विरोध की आग; थाने में प्रदर्शन, स्कूल-बाजार सब बंद
रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना के बाद लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना के पांच दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। वहीं बुधवार को मंडीदीप, रायसेन शहर गौहरगंज, सीहोर और आसपास के इलाकों में बाजार बंद रहे। स्कूल भी बंद रखे गए। गौहरगंज थाने के बाहर लोगों का प्रदर्शन भी जारी है। सकल हिंदू समाज के बैनर पर बड़े स्तर पर बंद किया गया है। इसके अलावा बजरंग दल और व्यापारी संगठन भी इस बंद को सहयोग कर रहे हैं। गौहरगंज और औबेदुल्लागंज के निजी स्कूल भी बंद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:05 IST
गौहरगंज दरिंदगी: पांच दिन बाद भी सलमान फरार, सीहोर तक फैली विरोध की आग; थाने में प्रदर्शन, स्कूल-बाजार सब बंद #CityStates #Raisen #MadhyaPradesh #GauharganjBrutality #RapeOfAnInnocent #School-marketClosure #RapeProtest #AccusedSalman #RapeOfAGirl #SubahSamachar
