Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई विपिन ने कहा- सोनम को नहीं हत्या का मलाल, हंस रहे थे आरोपी

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले का ट्रायल शिलांग कोर्ट में शुरू हो चुका है। इंदौर से राजा के भाई विपिन रघुवंशी के बयान भी बुधवार को कोर्ट में हुए। आरोपी के वकील ने विपिन के कई सवाल पूछे। जिनके सिलसिले वार जवाब विपिन ने दिए। ट्रायल के दौरान वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सोनम, राज सहित अन्य आरोपी भी कोर्ट में चली कार्यवाही से जुड़े। विपिन ने बताया कि उन्होंने भी आरोपियों को देखा, लेकिन उनके चेहरे पर हत्या का कोई मलाल था। आरोपी दो-तीन मर्तबा मुस्कुराते हुए भी नजर आए। विपिन ने बताया कि सभी आरोपियों ने नए गर्म कपड़े भी पहने हुए थे। जज ने सोनम से उसकी तबियत के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि तबियत ठीक है। ढाई घंटे तक हुए बयान कोर्ट में ढाई घंटे तक विपिन के बयान हुए, लेकिन पूरे नहीं हो सके और समय समाप्त हो गया। अब गुरुवार को विपिन फिर कोर्ट जाएंगे। विपिन से पूछा गया कि शिलांग जाने की प्लानिंग किसने बनाई थी और परिजनों को इसके बारे में पता था नहीं। गुवाहाटी जाने के टिकट किसने कराए थे और सोनम का ससुराल आने के बाद व्यवहार कैसा था। विपिन ने बताया कि उन्हें तो बताया गया था कि सोनम ने मान ले रखी है। इस कारण कामाख्या देवी के दर्शन करने जाएंगे। बाद में सोनम ने ही शिलांग जाने का प्लान बनाया। कोर्ट में विपिन का मोबाइल बंद होने और उसके लापता होने के समय के बारे में भी पूछा गया। आपको बता दे कि विपिन दूसरी मर्तबा कोर्ट में बयान देने गए है। इससे पहले दस नवंबर को वे कोर्ट गए थे। अभी तक उन्हें केस की चार्जशीट की प्रति नहीं मिली है। राजा की हत्या के मामले में शिलांग में सोनम उसका प्रेमी राज व तीन आरोपी बंद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई विपिन ने कहा- सोनम को नहीं हत्या का मलाल, हंस रहे थे आरोपी #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #RajaRaghuvanshiMurderCase #ShilomBailCancellation #ShilomAccusedNews #CourtAppealMonday #RajaMurderCaseUpdate #ShilomEvidenceTampering #RajaMurderTrialNews #SonamRajMurderLink #MurderCaseLatestUpdate #CourtHearingShilom #SubahSamachar