Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने किया खतरनाक स्टंट, चार राहगीर घायल; घटना का वीडियो वायरल

गुरुवार रात जयपुर की एक सड़क पर तेज रफ्तार कार से किए गए खतरनाक स्टंट ने शहर में सनसनी फैला दी। स्टंट के दौरान कार की चपेट में आकर चार राह चलते युवक घायल हो गए। हादसे की भयावह तस्वीरें एक वायरल वीडियो में सामने आई हैं, जिसे खुद कार सवार एक युवक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार में स्टंट करती हुई सड़क पर दौड़ रही है। अचानक चालक का नियंत्रण कार पर से हटता है और वाहन सड़क किनारे खड़े चार युवकों की ओर तेजीसे बढ़ता है। युवक जान बचाने के लिए भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे कार से टकराकर ज़मीन पर गिर पड़ते हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि चारों को मामूली चोटें आई हैं। हैरान करने वाली बात यह रही कि हादसे के बाद भी चालक रुका नहीं, बल्कि घायलों की मदद करने के बजाय कार और तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गया। वायरल वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि कार सवार युवक अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और पूरी घटना को रोमांचक समझते हुए मज़ाक बनाते हैं। इससे स्पष्ट है कि उनका मकसद महज स्टंट नहीं, बल्कि कानून की खुलेआम अनदेखी करना था। पढ़ें:आबूरोड रीको पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्विफ्ट कार से 40 लाख के सोने के जेवरात जब्त; दो गिरफ्तार स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। आरोप है कि ये युवक अक्सर सड़कों को स्टंट ग्राउंड बनाकर इस तरह के कारनामे करते हैं और उसके वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इस बार भी वीडियो वायरल होने के बाद ही मामला सामने आया। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो में दिख रही कार और उसमें सवार युवकों की पहचान की जा रही है। हालांकि अभी तक किसी घायल ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस ने अपने स्तर पर मामला दर्ज कर लिया है और एक विशेष टीम को जांच में लगाया गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार की नंबर प्लेट और आरोपियों की पहचान में जुटी है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 14:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: जयपुर में तेज रफ्तार कार ने किया खतरनाक स्टंट, चार राहगीर घायल; घटना का वीडियो वायरल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurNews #JaipurHindiNews #JaipurLatestNews #JaipurAccidentNews #SubahSamachar