Rajasthan Assembly: पहले माफी कौन मांगे? अध्यक्ष बोले खेद जताओ, पहले गहलोत से माफी की मांग पर अड़े डोटासरा

राजस्थान विधानसभा में चले नाटकीय घटनाक्रम में आज सुबह से सुलह होते-होते ऐन वक्त पर मामला बिगड़ गया। सुबह प्रश्नकाल से शुरू हुए हंगामे के बाद पहले मार्शल और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद दो बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी। दोपहर दो बजे सदन फिर से जुटा, सबकुछ तय हो चुका था। सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच सुलह भी हो चुकी थी लेकिन सदन में पहले माफी कौन मांगे इस पर बात बिगड़ गई। स्पीकर ने डोटासरा को विशेष अनुमति देते हुए खेद जताने के लिए कहा लेकिन डोटासरा इस बात पर अड़ गए कि पहले मंत्री अविनाश गहलोत खेद प्रकट करें। वहीं स्पीकर वासुदेव देवनानी बोले कि मेरे चैंबर में जो बात हुई आपको वही यहां कहनी होगी, मेरे आसन पर चढ़ने के लिए आप सदन में खेद जताइए। डोटासरा इस बात पर अड़ गए और बोले कि विवाद की शुरूआत कहां से हुई, मुझे आसन पर क्यों आना पड़ा, पहले आप मंत्री से माफी मंगवाइए, इसके बाद मैं खेद जता दूंगा, मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इस पर स्पीकर ने संसदीय कार्यमंत्री से पूछा कि आपका क्या कहना है। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि स्पीकर के चैंबर में यह स्पष्ट बात हुई थी डोटासरा आसन का अपमान करने के लिए माफी मांगेंगे। उन्होंने डोटासरा से कहा कि मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि आप अपनी बात पर कायम रहें और सदन में खेद प्रकट करें। इस पर डोटासरा अड़ गए कि पहले सरकार के मंत्री को माफी मांगनी होगी। विवाद बढ़ता देख स्पीकर ने फिर से सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 15:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Assembly: पहले माफी कौन मांगे? अध्यक्ष बोले खेद जताओ, पहले गहलोत से माफी की मांग पर अड़े डोटासरा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #AssemblySpeaker #GovindSinghDotasara #AvinashGehlot #RajasthanAssembly #QuestionHour #Marshal #CongressMla #JogaramPatel #ParliamentaryAffairsMinister #SubahSamachar