Rajasthan: RLP विधायक इंदिरा देवी की कार से बैग चोरी, बोलीं- बीच बाजार ऐसी वारदात...तो आम आदमी सुरक्षित कहां

राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी की लग्जरी कार से नकदी और अन्य सामान से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। इसे लेकर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार में से बैग चुराने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दिया है और छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया, बुधवार शाम मेड़ता विधायक इंदिरा देवी शॉपिंग करने के लिए अपनी लग्जरी कार में सवार होकर छोटी चौपड़ आईं थीं और कार को छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग में खड़ा किया था। इस दौरान कोई बदमाश कार की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग चुराकर ले गया। यहां पता चला चोरी का इंदिरा देवी ने बताया, बुधवार शाम पांच से छह बजे के बीच में अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ पर शॉपिंग करने गई थीं। इस दौरान उनकी कार चांदपोल बाजार की एक दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी थी। कार की पिछली सीट पर एक बैग रखा हुआ था, जिसमें एक आईफोन, एमएलए का आईडी कार्ड, शॉपिंग के लिए 50 हजार रुपये नकद, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। कार का पिछला शीशा खुला हुआ था, जिस पर अज्ञात बदमाश ने पीछे की सीट पर रखा हुआ बैग चोरी कर लिया। शॉपिंग करने के बाद विधायक अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ से निकल गईं। उसके बाद 200 फीट बाईपास के पास उन्होंने एक दुकान से घरेलू सामान खरीदा और फिर न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित अपने आवास पर पहुंचीं। घर के नजदीक पहुंचने पर जब उन्होंने कार में रखा बैग संभाला, तो वह गायब मिला। रात अधिक हो जाने के चलते इंदिरा देवी ने उस वक्त पुलिस में शिकायत नहीं दी और गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: RLP विधायक इंदिरा देवी की कार से बैग चोरी, बोलीं- बीच बाजार ऐसी वारदात...तो आम आदमी सुरक्षित कहां #CityStates #Jaipur #Rajasthan #विधायककाबैगचोरी #जयपुरन्यूज #विधायकइंदिरादेवी #इंदिरादेवीकाबैगचोरी #क्राइमन्यूज #Rlpविधायकइंदिरादेवी #राजस्थानन्यूज #चोरीन्यूज #MlaBagStolen #JaipurNews #MlaIndiraDevi #IndiraDeviBagStolen #CrimeNews #RlpMlaIndiraDevi #RajasthanNews #ChoriNews #SubahSamachar