Prisoners In Pakistan: 40 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद भागु, एक गलती से 'नर्क' में पहुंचे, फिर नहीं लौट सके

गलती से ही सही, सरहद की सीमा लांघना कितना बड़ा अपराध हो सकता है यह भागु सिंह और उनके परिवार से बेहतर कोई और नहीं समझ सकता। और जब किसी ने पाकिस्तानी सीमा लांघी हो तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं की उस पर क्या बीत रही होगी। 40 साल पहले भागु सिंह भी गलती से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे। तब से वह पाकिस्तान की जेल में ही कैद होकर रह गए हैं। चार दशक का लंबा इंतजार, न कोई खबर, न कोई पहचान, बस परिवार के लिए एक उम्मीद का ही सहारा है। परिवार को ये तक नहीं पता कि भागु सिंह किस हाल में हैं। इसके बाद भी परिवार उनकी वापसी की राह देख रहा है। इसी इंतजार के साथ घर में तमाम खुशियों का स्वागत किया जाता है, लेकिन इन खुशियों में भागु सिंह के साथ न होने का गम भी साफ झलता है। ऐसी ही खुशियों के बीच एक बार फिर यह गम ताजा हो गया। इसकी वजह है भागु सिंह के पोते की शादी। घर में शादियां की तैयारियां धुमधाम से चल रही हैं। लेकिन, दादा, पिता और पति की कमी का अहसास एक कमरे में बैठे परिवार के हर उस सदस्य को हो रहा है जिससे भागु सिंह का कोई न कोई रिश्ता है। आइए, अब जानते हैं भागु सिंह की कहानी जो 40 साल से परिवार से दूर हैं और पाकिस्तान की जेल में बंद है

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Rajasthan



Prisoners In Pakistan: 40 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद भागु, एक गलती से 'नर्क' में पहुंचे, फिर नहीं लौट सके #CityStates #Rajasthan #SubahSamachar