RBSE Board Exams 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 12 फरवरी से होंगे एग्जाम; देखें तिथियां

Rajasthan Board Exams 2026: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल घोषित कर दिया है। राजस्थान बोर्ड ने यह जानकारी एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है। बोर्ड ने अभी विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डेटशीट देख सकेंगे। राजस्थान बोर्ड :- 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से 25 मार्च तक होगी। वहीं, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक होगी। @Rajasthanboard #12thBoardExam ll #10thBoardExam ll #Rbse — Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) December 4, 2025 Rajasthan Board 2026 Exam Dates: इन तारीखों पर होगी परीक्षा कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं में छात्रों को सभी विषयों के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपस्थित होना होगा। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से आयोजित हुई थीं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 11:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RBSE Board Exams 2026: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, 12 फरवरी से होंगे एग्जाम; देखें तिथियां #CityStates #Education #National #Rajasthan #RajasthanBoardExams2026Out #SubahSamachar