RBSE Exam Form Last Date:  राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियों में किया बदलाव

RBSE Exam Form Last Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियों में संशोधन किय गया है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा-2026 के लिए 24 जुलाई से आवेदन आनलाइन भरे जा रहे हैं। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि अब 3 सितंबर तब बढ़ाई गई है, पूर्व में यह 23 अगस्त थी। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केंद्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितंबर तक बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित आवेदन पत्र 4 सितंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर हैं। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर है। आवेदन पत्र एवं चालान नोडल केन्द्र पर जमा कराने की अंतिम तिथि 18 सितम्बर है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 11 सितम्बर से असाधारण परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरे जाएंगे। आवेदन पत्र भरने एवं चालान मुद्रित करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक हैं। परीक्षा शुल्क बैंक में जमा कराने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। इन आवेदन पत्रों एवं चालान को सीधे बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। इनको परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि नियमित परीक्षार्थी के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपए, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क प्रति विषय 100 रुपये देय होगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र, दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी, युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र व पुत्रियां, पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन्हें केवल टोकन शुल्क के 50 रुपए जमा कराने होंगे। ये भी पढ़ें-Bundi : बूंदी में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात,24 घंटे में 500 एमएम दर्ज हुई वर्षा;चार लाख लोग प्रभावित इन नंबर्स पर कॉल करके ले सकते हैं हेल्प बोर्ड सचिव ने कहा कि जिन स्कूलों के परीक्षा संबंधी कार्य अपूर्ण हैं, उन्हें जल्द पूर्ण करें। यदि तय समय में यह कार्य नहीं किया जाता है तो ऐसे करने वाले स्कूलों केपरीक्षा आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगें। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइटhttps://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।अन्य जानकारी के लिए बोर्ड कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर अथवा एसीपी के दूरभाष नम्बर 0145-2627454 पर संपर्क कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-rajasthan flood: rajasthan flood: बारिश से तहाबी-कोटा और बूंदी में 24 अगस्त की RSCIT परीक्षा रद्द, 2 जिलों आज भी रेड अलर्ट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




RBSE Exam Form Last Date:  राजस्थान बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए आवेदन की तिथियों में किया बदलाव #CityStates #Ajmer #RbseExamFormLastDate #SubahSamachar