Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार का बजट आज, 11 बजे सदन में होगा पेश...पानी, रोजगार और पर्यावरण पर फोकस

राजस्थान की भजनलाल सरकार आज यानी बुधवार को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। वित्त मंत्री दीया कुमारी सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरूकरेंगी। जानकारों की मानें तो इस बजट में नए रोजगार, पानी, उद्योग और पर्यावरण पर विशेष फोकस रहने वाला है। बता दें किभजनलाल सरकार ने पांचसालमें चारलाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। पहले साल में अब तक करीब 60 हजार नौकरियां देने का दावा किया गया है। इसलिए आज पेश होने वाले बजट में बंपर वैकेंसी के एलान की संभावना भी है। नए वित्तीय वर्ष में भी 80 से 90 हजार नई सरकारी भर्तियों की घोषणा हो सकती है। संशोधित पीकेसी (पूर्वी राजस्थान नहर प्रोजेक्ट) लिंक परियोजना और यमुना जल समझौता बीते एक साल से सियासी तौर पर खासा चर्चित रहा है। ऐसे में सरकार इन दोनों परियोजनाओं का क्रेडिट लेने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय प्रावधान अवश्य करेगी। बीते बजट में घोषित वॉटर ग्रिड और दस लाख नए पेयजल कनेक्शन के लिए पैसा दिया जा सकता है। राज्य सरकार का खासा जोर राजस्थान में औद्योगिक विकास पर भी होगा। बीते दिसंबर में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में सरकार और निवेशकों के बीच 35 लाख करोड़ रुपयेके औद्योगिक समझौते हुए थे। इस निवेश को धरातल पर उतारने के लिए विभिन्न प्रकार की ब्याज और पूंजीगत रियायतों की घोषणा संभव है। इस बार ग्रीन बजट कॉन्सेप्ट पिछले बजट की घोषणा के अनुसार सरकार इस बार ग्रीन बजट कॉन्सेप्ट को लेकर अपना विजन रखेगी। इसमें पर्यावरण संरक्षण करते हुए आधारभूत विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन का साझा दृष्टिकोण रखा जाएगा। पूर्व की भांति इस बार भी सरकार करोड़ों नए पौधे रोपने का लक्ष्य हाथ में लेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 08:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Budget 2025: भजनलाल सरकार का बजट आज, 11 बजे सदन में होगा पेश...पानी, रोजगार और पर्यावरण पर फोकस #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanBudget2025 #BhajanlalGovernmentBudget #RajasthanBudgetAnnouncement #GovernmentJobsInBudget #SubahSamachar