Rajasthan News: राजस्थान के मुख्य सचिव का दिल्ली तबादला, केंद्र में सामाजिक न्याय विभाग के सचिव पद पर नियुक्त

राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी मिली है। पंत का अचानक दिल्ली तबादला कर दिया गया है।उन्हें केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। सुधांश पंत, 1991 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे इससे पहले भी दिल्ली में कई वर्षों तक प्रतिनियुक्ति पर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, वे वर्तमान सचिव अमित यादव (1991 बैच, एजीएमयूटी कैडर) के सेवानिवृत्त होने के बाद यह जिम्मेदारी संभालेंगे। यादव का रिटायरमेंट 30 नवंबर को निर्धारित है। गौरतलब है कि सोमवार को सचिवालय में आईएएस अफसरों की बैठक में सुधांश पंत ने बड़े फेर बदल को लेकर संकेत भी दिए थे। उन्होंने अपने मातहत अफसरों से कहा था कि जल्द ही एक बड़ा धमाका होने वाला है। इसके बाद देर रात केंद्रीय कार्मिक विभाग ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए। जानकारों का कहना है कि राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब सरकार की ओर से लाए गए मुख्य सचिव अपना कार्यकाल बीच में छोड़कर जा रहे हैं। चर्चा थी कि पंत की सरकार में कुछ खटपट चल रही थी जिसके चलते वे लंबे समय से दिल्ली जाने के प्रयास कर रहे थे। सुधांश पंत की इस नई नियुक्ति के साथ ही राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में हलचल तेज हो गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य का नया मुख्य सचिव कौन होगा प्रशासनिक गलियारों में कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम चर्चा में हैं, लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री कार्यालय से ही होगा। राजस्थान में सुधांश पंत को एक सख्त, दक्ष और परिणाममुखी अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके केंद्र में जाने से राज्य प्रशासनिक तंत्र में जल्द ही बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 07:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: राजस्थान के मुख्य सचिव का दिल्ली तबादला, केंद्र में सामाजिक न्याय विभाग के सचिव पद पर नियुक्त #CityStates #Jaipur #Rajasthan #सुधांशपंत #राजस्थानमुख्यसचिव #केंद्रसरकारनियुक्ति #सामाजिकन्यायविभाग #अमितयादवरिटायरमेंट #राजस्थानब्यूरोक्रेसी #SudhanshPant #SubahSamachar