Rajasthan: गहलोत आज उदयपुर में करेंगे मेगा जॉब फेयर विजिट, कुम्हारों का भट्टा और फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण

तय प्रोग्राम के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पाली से उदयपुर पहुंचेंगे। जहां रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित मेगा जॉब फेयर की विजिट करेंगे। फिर दोपहर 12.30 बजे कुम्हारों का भट्टा और सेवाश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। दोपहर तीन बजे गांधी ग्राउंड पर राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधन देंगे। गहलोत शाम सात बजे उदयपुर में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेकर नाइट स्टे उदयपुर में ही करेंगे। सीएम गहलोत छह जनवरी को सुबह 11.30 बजे उदयपुर से हेलीकॉप्टर से गांगड़तलाई बांसवाड़ा के लिए रवाना होंगे। गांगड़तलाई में अपर हाई लेवल कैनाल का शिलान्यास समारोह आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद गहलोत दोपहर 2.30 बजे डूंगरपुर के सागवाड़ा में महिपाल खेल मैदान पर गौ-कथा नव्य महोत्सव में शिरकत करेंगे। शाम चार बजे गहलोत हवाई मार्ग से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर विशेष विमान से शाम 4.40 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। शाम छह बजे जोधपुर में पश्चिम राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2023 का उद्घाटन समारोह रावण का चबूतरा पर होगा, जिसे मुख्य अतिथि के तौर पर गहलोत संबोधित करेंगे। शाम 7.30 बजे विशेष विमान से जोधपुर से उड़ान भरकर सीएम गहलोत रात 8.15 बजे जयपुर एयरपोर्ट के स्टैट हैंगर पर उतरेंगे, जहां से मुख्यमंत्री निवास पहुंचने का कार्यक्रम है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: गहलोत आज उदयपुर में करेंगे मेगा जॉब फेयर विजिट, कुम्हारों का भट्टा और फ्लाईओवर का करेंगे लोकार्पण #CityStates #Jaipur #Rajasthan #सीएमअशोकगहलोत #मेगाजॉबफेयरविजिट #फ्लाईओवरलोकार्पण #गहलोतसरकार #गहलोतकादौरा #राज्यस्तरीयजनजातिखेलकूदप्रतियोगित #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #CmAshokGehlot #MegaJobFairVisit #FlyoverInauguration #GehlotGovernment #Gehlot'sVisit #StateLevelTribalSportsCompetition #RajasthanNews #JaipurNews #SubahSamachar