Rajasthan Crime: शौच के लिए निकली युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर फेंककर भागे दरिंदे
दौसा में सिकंदरा उपखंड के पंचायत एरिया से गुरुवार रात शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रात करीब नौ बजे 20 साल की एक युवती अपने घर से शौच के लिए निकली थी। उसी दौरान युवती के ही गांव के कुछ युवक जबरन उसे बोलेरो गाड़ी में बैठा लिए और काफी दूर तक घूमते रहे। उसके बाद युवकों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद युवक उसे बदहवास अवस्था में उसके घर के समीप सड़क पर फेंककर चले गए। युवती जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना के बारे में बताया। उसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। युवती को दौसा में मेडिकल के लिए लाया गया है। यहां उसके बयान भी दर्ज किए जाने हैं। फिलहाल, पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 10:47 IST
Rajasthan Crime: शौच के लिए निकली युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, सड़क पर फेंककर भागे दरिंदे #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #DausaNews #GangRape #Kidnapping #CrimeNews #RajasthanCrime #DausaCrime #WomenAtrocities #Rape #राजस्थानन्यूज #दौसान्यूज #सामूहिकदुष्कर्म #अपहरण #क्राइमन्यूज #राजस्थानक्राइम #दौसाक्राइम #महिलाअत्याचार #दुष्कर्म #SubahSamachar