Rajasthan: युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव ऑन किया...और किया जीवन लीला समाप्त, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला

बाड़मेर जिले मेंकोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 26 वर्षीय युवक, जो ई-मित्र संचालक था, ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। यह घटना रविवार देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। मृतक की पहचान प्रवीण (26) पुत्र निवासी नेहरू नगर के रूप में हुई है। वह गडरा रोड इलाके में मोबाइल की दुकान चलाने के साथ-साथ ई-मित्र केंद्र भी संचालित करता था। रविवार शाम को वह अपने घर की छत पर बने कमरे में गया, लेकिन देर रात तक नीचे नहीं आया। जब काफी देर तक उसने दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अंदर का नजारा बेहद दर्दनाक था। प्रवीण फंदे से लटका हुआ था, जबकि सामने मोबाइल पर लाइव वीडियो चल रहा था। यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए। वे तुरंत दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्टाग्राम पर लाइव करते हुए की आत्महत्या जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले प्रवीण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसने पहले कपड़े का फंदा बनाया और उसे पंखे से बांधकर फांसी लगाने की कोशिश की। पहली बार में फंदा खुल गया, लेकिन उसने दोबारा फंदा मजबूती से बांधकर आत्महत्या कर ली। इस लाइव वीडियो को देखकर कई लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला कोतवाली थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने भी एक युवती पर आरोप लगाए हैं, जिसे घटना की जानकारी थी। बताया जा रहा है कि युवती ने अपने एक दोस्त को प्रवीण को बचाने के लिए उसके घर भेजा था, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाया। पुलिस कर रही है जांच मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। मानसिक तनाव बना रहा आत्महत्या का कारण इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ते मानसिक तनाव और भावनात्मक संघर्षों को उजागर करती हैं। यह बेहद चिंताजनक है कि आज के समय में लोग अपनी परेशानियों से जूझने के बजाय आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कोई व्यक्ति भावनात्मक तनाव से गुजर रहा हो, तो उसे खुलकर अपनी समस्या किसी अपने से साझा करनी चाहिए या फिर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की मदद लेनी चाहिए। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या किसी ने उसे इस कदम के लिए उकसाया था। फिलहाल, प्रवीण की आत्महत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और यह घटना एक गंभीर सोचने का विषय बन गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव ऑन किया...और किया जीवन लीला समाप्त, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला #CityStates #Rajasthan #BarmerNews #BarmerE-mitraOperatorSuicide #NehruNagarBarmer #SubahSamachar