Rajasthan Flood: प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात: गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी; मैदान में उतरी सेना

Rajasthan heavy rain: राजस्थान के अधिकांश जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। कई जगह तो स्थिति इतनी भयावह हो गई कि मदद और राहत कार्य के लिए सेना को मोर्चा थामना पड़ा। आपतकालीन परिस्थियों से निपटे के लिए वायु सेना ने अपना विमान तक तैनात कर दिया। इस दिनों कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ जिलों में हालात सबसे ज्यादा गंभीर हैं। हाड़ौती क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते जन-धन की भारी क्षति हुई है। कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और कई जगहों का संपर्क कट गया है।राजस्थान में मानसून सीजन में वर्षा जनित हादसों में अब तक 91 लोगों की जान जा चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Flood: प्रदेश में बारिश से बिगड़े हालात: गांव से लेकर शहर तक पानी-पानी; मैदान में उतरी सेना #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanFloods #RajasthanWeather #WeatherNews #JaipurWeather #SubahSamachar