rajasthan flood news today: राजस्थान में आज भारी बारिश की चेतावनी, तीन जिलों में आरेंज अलर्ट, परीक्षाएं स्थगित

राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ ने भीषण तहाबी के मंजर पैदा कर दिए हैं। भारी बारिश की चेतावनी के चलते आज भी प्रदेश के 8 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं कोटा में यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी स्थितिगत कर दी गई हैं। आज प्रदेश के 3 जिलों में ओरेंज अलर्ट और 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। वर्षा जनित हादसों में अब तक प्रदेश में 90 से ज्यादा लोगों की जाने जा चुकी हैं। सोमवार को भी उदयपुर में भारी बारिश से एक मकान गिर गया जिसमें दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सवाई माधोपुर में जबरदस्त बारिश के चलतेबनास ,चंबल , गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदियां अभी भी उफान पर चल रही हैं। बांधों के ओवर फ्लो होने से सेनिचले इलाके में बसे दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है । यहां एक दर्जन से अधिक गांव के चारों ओर पानी भर गया है। जिसके चलते यहां से लोगों को शिफ्ट किया गया है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारीबारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सीकर जिले के नीमकाथाना में 54 मिमी दर्ज की गई। सीकर में भी बारिश के चलते जबरदस्त जल भराव देखने को मिल रह है। रींगस और पलसाना में 31-31 मिमी, जबकि श्रीमाधोपुर में 32 मिमी बारिश हुई। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में 25 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। सिरोही जिले के माउंट आबू में 45 मिमी, पाली में 24 मिमी, झुंझुनूं के बिसाऊ में 45 मिमी, और हनुमानगढ़ के रावतसर में 28 मिमी बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर जिले के देवल में 50 मिमी, डूंगरपुर शहर में 42 मिमी और चिकली में 27 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी तरह दौसा जिले के महुवा में 25 मिमी, चूरू के राजगढ़ में 45 मिमी, चित्तौड़गढ़ के डूंगला में 48 मिमी, अजमेर जिले के ब्यावर में 30 मिमी और जालौर जिले के बालोतरा के कल्याणपुर में 25 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बारिश के चलते राज्य के कई हिस्सों में तापमान में भी गिरावट आई है,जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तकमें प्रदेश के कुछ और क्षेत्रों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 07:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




rajasthan flood news today: राजस्थान में आज भारी बारिश की चेतावनी, तीन जिलों में आरेंज अलर्ट, परीक्षाएं स्थगित #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanFloodNewsToday #ImdRainAlertRajasthan #WeatherUpdateRajasthan #SchoolsClosedDueToRainRajasthan #KotaUniversityExamPostponed #SikarNeemkathanaRainfall #UdaipurRainAccident #SubahSamachar