Rajasthan: कोटा-बूंदी में फंसे लोगों की मदद के लिए वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात, कई गांवों से संपर्क कटा

Rajasthan Flood updates : राजस्थान के कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है, जबकि भारतीय वायुसेना (IAF) अतिरिक्त उड़ानों के लिए तैयार है। यह जानकारी सूत्रों ने रविवार को दी। भारी बारिश ने राजस्थान के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि प्रभावित इलाकों से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है और सड़क व रेल संपर्क बाधित हो गया है। कई गांव पानी भर जाने से कट गए हैं। सूत्रों ने बताया कि कोटा और बूंदी क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात है। भारतीय वायुसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) के लिए अतिरिक्त उड़ानें भरने को तैयार है। एक सूत्र ने बताया कि वायुसेना के संसाधन कोटा एयरफील्ड पर तैयार स्थिति में रखे गए हैं। इससे पहले शुक्रवार को कोटा में राहत अभियान भारतीय सेना और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा चलाया गया था, वहीं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमों ने अन्य वर्षा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकाला। ये भी पढ़ें-rajasthan flood: rajasthan flood: बारिश से तहाबी-कोटा और बूंदी में 24 अगस्त की RSCIT परीक्षा रद्द, 2 जिलों आज भी रेड अलर्ट ये भी पढ़ें-Bundi : बूंदी में भारी बारिश से बिगड़ रहे हालात,24 घंटे में 500 एमएम दर्ज हुई वर्षा;चार लाख लोग प्रभावित

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: कोटा-बूंदी में फंसे लोगों की मदद के लिए वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर तैनात, कई गांवों से संपर्क कटा #CityStates #Kota #Jaipur #Bundi #RajasthanFlood #SubahSamachar