Rajasthan: पचपदरा रिफाइनरी प्रोजक्ट पर गहलोत के निशाने पर सरकार, कहा- लागत बढ़ी, टाइम लाइन पर अब भी चुप्पी
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार से पचपदरा-बालोतरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा संख्या 158 में अगस्त 2025 से रिफाइनरी में उत्पादन शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रिफाइनरी का दौरा तो किया लेकिन अपने बयानों और सरकारी प्रेस नोट में उत्पादन शुरू होने की तारीख का जिक्र नहीं किया। गहलोत ने इसे आश्चर्यजनक चुप्पी बताते हुए कहा कि इससे जनता के बीच संदेह पैदा हो रहा है। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:मानसून सत्र से पहले सीएम का संवाद कार्यक्रम, सांसद और विधायकों से लेंगे कामों का फीडबैक गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कोविड जैसी चुनौती के बावजूद रिफाइनरी के 80% से अधिक काम पूरे कर लिए गए थे लेकिन 2013 से 2018 और अब 2023 से भाजपा सरकार की लेटलतीफी के कारण इस 37,000 करोड़ रुपये की परियोजना की लागत बढ़कर लगभग एक लाख करोड़ तक पहुंच गई है। उन्होंने याद दिलाया कि 2013 में शिलान्यास के बाद अगर काम नहीं रोका गया होता तो लागत इतनी नहीं बढ़ती। गहलोत ने सवाल उठाया कि डबल इंजन सरकार के बावजूद रिफाइनरी प्रोजेक्ट का काम धीमा क्यों चल रहा है और जनता को अब तक स्पष्ट टाइम लाइन क्यों नहीं बताई गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:42 IST
Rajasthan: पचपदरा रिफाइनरी प्रोजक्ट पर गहलोत के निशाने पर सरकार, कहा- लागत बढ़ी, टाइम लाइन पर अब भी चुप्पी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #PachpadaraRefineryProject #AshokGehlot #FormerChiefMinister #BjpGovernment #ProductionDate #ProjectCost #TimelineUnclear #DoubleEngineGovernment #CongressGovernment #ChiefMinisterBhajanlalSharma #SubahSamachar