Rajasthan News: 2 दिन नहीं खुलेंगी अंडे और मांस की दुकानें, बूचड़खाने भी बंद, धार्मिक पर्वों पर सरकार का फैसल
राजस्थान सरकार ने गणेश चतुर्थी और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर एक अहम फैसला लेते हुए राज्यभर में नॉनवेज और अंडे की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैन समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। परंपरागत रूप से इन पर्वों पर बूचड़खाने और मांस बेचने वाली दुकानों को बंद रखा जाता था, लेकिन इस वर्ष पहली बार अंडों की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। निर्देशों के अनुसार 28 अगस्त को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पूरे प्रदेश में मांस-मछली और अंडे बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही बूचड़खाने भी नहीं खोले जाएंगे। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अंडे दो प्रकार के होते हैं एक कृत्रिम अंडा जिसे शाकाहारी श्रेणी में रखा जाता है और दूसरा मुर्गी से प्राप्त अंडा जिसे मांसाहारी माना जाता है। इसी कारण से अंडों की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। ये भी पढ़ें:Jaipur News:भांकरोटा रिंग रोड पर हुआ हादसा, टायर फटते ही ट्रक से टकराया गैस टैंकर, रिसाव की अफवाह से हड़कंप जयपुर नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में ही एक हजार से अधिक अंडे बेचने वाले ठेले और दुकानें हैं। इन दुकानों के बंद होने से सीधे तौर पर कारोबार प्रभावित होगा। कई दुकानदारों ने माना कि दो दिनों का नुकसान आर्थिक रूप से उन्हें प्रभावित करेगा लेकिन धार्मिक पर्वों का सम्मान करते हुए वे सरकार के आदेश का पालन करेंगे। वहीं कुछ दुकानदारों ने यह भी तर्क दिया कि अंडा पूरी तरह से मांसाहारी श्रेणी में नहीं आता, इसलिए इसे प्रतिबंधित करना उचित नहीं है। इसके बावजूद सरकार ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया है। सरकार का यह निर्णय राज्यभर में व्यापक असर डालेगा और नॉनवेज तथा अंडे बेचने वाले कारोबारियों को अस्थायी रूप से नुकसान सहना पड़ेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 09:29 IST
Rajasthan News: 2 दिन नहीं खुलेंगी अंडे और मांस की दुकानें, बूचड़खाने भी बंद, धार्मिक पर्वों पर सरकार का फैसल #CityStates #Jaipur #Rajasthan #EggAndMeatShops #Slaughterhouses #JainCommunity #RajasthanGovernment #GaneshChaturthi #AnantChaturdashi #MinisterOfAutonomousGovernment #JhabarSinghKharra #Non-vegetarian #JaipurMunicipalCorporation #SubahSamachar