Rajasthan: 'दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाने का बने कानून, छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई हो', हरिभाऊ बागडे का बयान

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भरतपुर के महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला बार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने महिला अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, जो व्यक्ति महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत करता है, उसके खिलाफ ऐसा कानून बनना चाहिए, जिसमें उसे तुरंत पकड़कर नपुंसक बना दिया जाए। राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में लोगों को वीडियो बनाने की बजाय मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब कोई अपराध करता है, तो वह अकेला होता है। लेकिन अगर समाज एकजुट होकर मदद के लिए आगे आएगा तो अपराधियों को रोकना संभव होगा। महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए राज्यपाल बागडे ने बताया कि वहां एक ग्राम पंचायत में जब कुत्तों की संख्या अधिक हो गई थी तो उनका नसबंदीकरण किया गया था। इसी तरह दुष्कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए, जिससे ऐसे अपराधियों को तुरंत पकड़कर नपुंसक बनाया जा सके। राज्यपाल ने समाज को यह संदेश दिया कि जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी और वे पीड़ितों की मदद के लिए आगे नहीं आएंगे। तब तक इस तरह के अपराध पूरी तरह खत्म नहीं हो पाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे संवेदनशील बनें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज में सक्रिय भूमिका निभाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 21:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: 'दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाने का बने कानून, छेड़छाड़ करने वालों की पिटाई हो', हरिभाऊ बागडे का बयान #CityStates #Bharatpur #Rajasthan #GovernorHaribhauBagde #HaribhauBagdeBharatpurStatement #LawToMakeRapistsImpotent #SubahSamachar