खानों से भरा सरकार का खजाना-अक्टूबर तक 4866.17 करोड़ रुपए का राजस्व मिला

राजस्थान में खान विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजस्व संग्रह में मजबूत बढ़त दर्ज की है। विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि 26 अक्टूबर तक कुल 4866 करोड़ 17 लाख रुपए का राजस्व संग्रह किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 115 करोड़ रुपए अधिक है। वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में 4751 करोड़ 57 लाख रुपए का राजस्व जमा हुआ था। मॉनिटरिंग और एनालिसिस को मजबूत करने के निर्देश सचिवालय में आयोजित बैठक मेंरविकान्त ने निदेशालय और फील्ड अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और डेटा एनालिसिस सिस्टम को और सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां आरसीसी-ईआरसीसी ठेके अब तक नहीं हुए हैं, वहां कम राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारियों को सस्टेनेबल माइनिंग, माइनिंग प्लान के अनुसार कार्य, सुरक्षा मानकों की पालना, खनिज उत्पादन और रॉयल्टी विश्लेषण, तथा अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। यह भी पढें-Rajasthan:बहन के लापता होने से परेशान नाबालिग चढ़ी हाईटेंशन बिजली टॉवर पर, बोली- किरोड़ी लाल मीणा को बुलाओ टी. रविकान्त ने बताया कि प्रदेश में खानों की नीलामी में तेजी लाने के लिएआवश्यक अनुमतियों के संबंध में मंशापत्रधारकों, सीया, सेक व राजस्व व खान अधिकारियों को बुधवार को खनिज भवन में साझा मंच (कॉमन प्लेटफार्म) उपलब्ध कराया गया ताकि प्रक्रिया, जिज्ञासा और समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहा किइसके लिए विभाग द्वारा पोस्ट ऑक्शन फेसिलिटेशन सेल गठित करने के साथ ही लगातार समन्वय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, यह भी जानकारी में आया है कि कुछ मंशापत्रधारकों द्वारा औपचारिकता पूरी करने के लिए आवेदन तो कर दिया जाता है पर पूरे दस्तावेज या स्पष्ट दस्तावेज संलग्न नहीं किये जाते हैं तो दूसरी और सीया, सेक, राजस्व या खान विभाग द्वारा अधूरी सूचना को पूरा करने के लिए पत्राचार किया जाता है तो उसे भी गंभीरता से नहीं लिया जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खानों से भरा सरकार का खजाना-अक्टूबर तक 4866.17 करोड़ रुपए का राजस्व मिला #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanMiningDepartment #RevenueCollection2025-26 #T.Ravikant #MiningPolicy #Rcc-erccContracts #MiningMonitoring #DataAnalysis #IllegalMining #RoyaltyAnalysis #MiningAuction #SubahSamachar