Rajasthan News: बायतु विधायक हरीश चौधरी का कद बढ़ा, आलाकमान ने दी नई जिम्मेदारी, मप्र कांग्रेस के प्रभारी बने

कांग्रेस पार्टी ने संगठन मे बड़ा फेरबदल करते हुए कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। जिसमें बायतु विधायक हरीश चौधरी का नाम भी शामिल है। चौधरी को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। इस नई जिम्मेदारी से उनका राजनीतिक कद और बढ़ गया है। दरअसल, शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बदलाव करते हुए कई वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी है। कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए उन्हें मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस ने यहां पर भंवर जितेंद्र सिंह को हटाकर हरीश चौधरी को मप्र कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया है। जिसके बाद से चौधरी के प्रशंसकों और समर्थकों में खुशी का मौहोल है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर विधायक हरीश चौधरी ने हाईकमान का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। कौन है हरीश चौधरी बता दें कि हरीश चौधरी गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाते हैं। वे इससे पूर्व पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी भी रह चुके हैं। 2021 में एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत का पालन करते हुए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। हरीश चौधरी 2009 से 2014 तक बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद भी रहे हैं। 2014 से 2019 तक एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और बायतु विधायक हरीश चौधरी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उन्हें मध्यप्रदेश कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी दी है। चौधरी ने भी पार्टी हाईकमान को भरोसा दिलाया कि वह सबको साथ लेकर मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। एमपी कांग्रेस ने दी बधाई आदरणीय हरीश चौधरी जी को मप्र कांग्रेस कमेटी का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर अनंत बधाई एवं शुभकामनाएँ।आपके जमीनी अनुभव मप्र में कांग्रेस के विचार को नई ऊंचाइयां देंगे!@Barmer_Harish pic.twitter.com/RbmLD1PYHJmdash; MP Congress (@INCMP) February 14, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: बायतु विधायक हरीश चौधरी का कद बढ़ा, आलाकमान ने दी नई जिम्मेदारी, मप्र कांग्रेस के प्रभारी बने #CityStates #Rajasthan #MadhyaPradesh #SubahSamachar