Rajasthan News: बाइक पर बैठकर दोस्त का इंतजार कर रहा था युवक, दौड़ते हुए आई आफत, 10 फीट दूर घसीट ले गई

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां लड़ाई कर तेज गति से दौड़ते आ रहे सांड ने युवक को रौंद डाला। युवक गली में अपनी बाइक पर बैठकर दोस्त का इंतजार कर रहा था। सांड रौंदने से युवक 10 फीट से अधिक दूर जा गिरा। गनीमत रही कि पीछे आ रहे सांड ने युवक को नहीं कुचला, नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। जानकारी के अनुसार, यह घटना फतेहपुर कस्बे में सराफ पंचायत धर्मशाला के पास की है। यहां शाम को सड़क किनारे दो सांड आपस में भिड़ रहे थे। लड़ाई के दौरान दोनों सांड गली की ओर भागे। गली में एक मकान के सामने फतेहपुर निवासी मिथुन भोजक (36) पुत्र नेमीचंद बाइक पर बैठकर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था। अचानक उसे सांडों के दौड़ने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा, एक सांड उस पर टूट पड़ा। मिथुन ने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करता, इससे पहले ही सांड ने उसे टक्कर मारी और पैरों से बुरी तरह रौंदते हुए आगे निकल गया। इस गनीमत रही हकि पीछे आ रहा दूसरा सांड उसके पास आकर रुक गया और धीरे-धीरे आगे बढ़ा।घटना में मिथुन को गंभीर चोटें आईं हैं।घटना देखकर आसपास के लोग तुरंत मिथुन की मदद के लिए दौड़े। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें:लूनी नदी में बही बोलेरो, मां-दो बेटियों की मौत, दो गंभीर; तीन लापता; सभी दर्शन करने जा रहे थे फतेहपुर कस्बे के लोगों ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है। कस्बे में अक्सर आवारा पशु घूमते रहते हैं, पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। मुख्य बाजार में दिनभर आवारा पशु घूमने से लोग हमेशा डर में रहते हैं। नगर परिषद के सभापति मुस्ताक अहमद ने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़कर दूर छोड़ने के लिए जल्द ही टीम का गठन किया जाएगा। ये भी पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट से आसाराम को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत नहीं बढ़ेगी, इस रिपोर्ट से बढ़ी मुश्किल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: बाइक पर बैठकर दोस्त का इंतजार कर रहा था युवक, दौड़ते हुए आई आफत, 10 फीट दूर घसीट ले गई #CityStates #Sikar #Rajasthan #SikarNews #RajasthanNews #SubahSamachar