Rajasthan News: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी का आरोप, मामला दर्ज
उदयपुर के एक डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने फिल्मों में निवेश का लालच देकर उनसे 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। डॉक्टर का कहना है कि उन्हें बताया गया कि फिल्मों की रिलीज के बाद वे 200 करोड़ रुपये तक कमा लेंगे। इसी दावे के आधार पर उन्होंने कथित तौर पर फिल्मों के निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराया, जिनमें उनकी दिवंगत पत्नी पर आधारित एक प्रस्तावित बायोपिक भी शामिल थी। 8 नवंबर को दर्ज हुआ मामला, कई नाम शामिल डॉक्टर की शिकायत पर 8 नवंबर को भूपालपुरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया। एफआईआर में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेताम्बरी भट्ट, उनकी बेटी कृष्णा भट्ट, स्थानीय व्यक्ति दिनेश कटारिया और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। शिकायत के अनुसार दिनेश कटारिया से डॉक्टर की मुलाकात एक म्यूजिक ग्रुप के माध्यम से हुई थी, जिसने खुद को मुंबई फिल्म उद्योग से जुड़ा बताया था। अप्रैल 2024 में डॉक्टर मुंबई स्थित एक स्टूडियो भी गए, जहां कटारिया ने उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से करवाई। फिल्म निर्माण संभालने का आश्वासन और फंड भेजने की बात पुलिस के अनुसार शिकायत में उल्लेख है कि डायरेक्टर ने डॉक्टर को आश्वासन दिया था कि वे संपूर्ण फिल्म निर्माण प्रक्रिया खुद संभालेंगे और डॉक्टर से लगातार फंड भेजने को कहा गया। डॉक्टर का आरोप है कि इसी बहाने उनके साथ 30 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की गई। यह भी पढ़ें-Rajasthan:भाजपा का बस चले तो वह चुनाव करवाए ही नहीं, धन वितरण और SIR को लेकर निर्वाचन आयोग पर भी बरसे पायलट जांच जारी, संबंधित धाराओं में केस दर्ज पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच चल रही है। फिलहाल पुलिस आरोपों की सत्यता और वित्तीय लेनदेन से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:09 IST
Rajasthan News: फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट पर उदयपुर के डॉक्टर से 30 करोड़ की ठगी का आरोप, मामला दर्ज #Bollywood #CityStates #Crime #Entertainment #Udaipur #Rajasthan #SubahSamachar
