Rajasthan News : कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित, अनर्गल बयानबाजी से जनता को कर रहे हैं गुमराह- जवाहर सिंह बेढ़म

गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व कभी आलू से सोना निकालता है तो कभी काली दाल-पीली दाल में अंतर तक नहीं कर पाता। जिस तरह से कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व सारहीन बयानबाजी करता है, ऐसे ही प्रदेश के कांग्रेसी नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनता को गुमराह करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेसी नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, इससे यह तो साबित हो गया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुई एसआई भर्ती में गड़बड़ी हुई है। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए इसके संबंध में कुछ कहना उचित नहीं होगा। हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अपराध मुक्त राजस्थान और विकास की दृष्टि से नंबर वन राजस्थान बनाएंगे। बेढ़म ने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पांच सीटों में से एक पर आई और भाजपा ने एक बढ़त बनाते हुए पांच सीटों पर विजय प्राप्त की, यह जनता को गुमराह करने का परिणाम है। कांग्रेसी नेताओं को यह तय करना चाहिए कि इनकी आपसी सिर फुटव्वल लड़ाई को समाप्त कर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार गरीबों को, किसानों को, महिलाओं को और युवाओं के विकास को केंद्र में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार के पहले ही साल में सफल राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन कर अपने नेक इरादों को भी जनता के सामने रख दिया। भाजपा सरकार से समिट में 35 लाख करोड़ के एमओयू किए गए, वहीं दूसरी ओर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किए गए एमओयू धरातल पर उतरे तक नहीं। कांग्रेस के राज में राजधानी में महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं होती रहीं, एक या दो नहीं 17 पेपरलीक हुए, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बस में परीक्षार्थियों को नकल कराई गई लेकिन हमारी सरकार ने पेपरलीक गिरोह को सलाखों के पीछे पहुंचाने के साथ संगठित अपराधों पर नकेल कसने का कार्य किया। हाल ही में बीज निगम के पेपर लीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन भजनलाल सरकार ने 14 माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया, अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह पेपर भी लीक हो जाता। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार युवाओं को 4 लाख सरकारी और 6 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए कटिबद्ध और संकल्पबद्ध है। ऐसे में युवाओं से आह्वान करता हूं कि कांग्रेसी नेताओं के बयानों से गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2025, 09:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News : कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित, अनर्गल बयानबाजी से जनता को कर रहे हैं गुमराह- जवाहर सिंह बेढ़म #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Congress #Confused #MinisterJawaharSinghRestless #UnrestrainedRhetoric #CorruptionFreeGovernance #CrimeFreeRajasthan #SiRecruitment #SubahSamachar