Rajasthan News: कांग्रेस की बड़ी जीत पर क्या बोले प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज, भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता उपचुनाव में पार्टी की जीत के बाद कहा- मैं अंता की जनता को सलाम करता हूं। उन्होंने ही कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की है। यह बीजेपी सरकार के दो साल का टेस्ट था और सरकार इस परीक्षा में फेल हो गई है। जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे साफ तौर पर बताते हैं कि भाजपा सरकार प्रदर्शन में विफल रही है। वोटरों ने 2028 विधानसभा चुनाव से पहले ही बड़ा संदेश दे दिया है। मुझे भरोसा है कि कांग्रेस 2028 में राज्य में सरकार बनाएगी। डोटासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो बार अंता में प्रचार करने गए, मंत्री वहां डेरा डाले रहे और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पूरा कैंप लगाया लेकिन जनता ने कांग्रेस को चुना। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि अंता की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जब वहां पहुंचे तो यह बात साफ हो गई कि पिछले दो वर्षों में कोई ठोस काम नहीं हुआ। सीएम पर्ची लिखते रहे लेकिन जमीन पर कुछ नहीं बदला। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार की कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को अंता क्षेत्र में रोक दिया गया, जिसका असर अब चुनाव परिणाम में दिख रहा है। जूली ने यह भी दावा किया कि जल्द ही सरकार सभी मंत्रियों के इस्तीफे मांग सकती है- वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कुछ भी हो सकता है। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:BJP की हार पर कांग्रेस प्रभारी अशोक चांदना का बड़ा खुलासा- राजे को मात देने के लिए हुआ भीतरघात दूसरी ओर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने अपनी जीत का श्रेय जनता के बदले हुए रुझान को दिया। बारां में भाया ने कहा कि पिछले चुनाव में लोग भाजपा के भरोसे पर चले गए थे लेकिन इस बार उन्होंने हमें अपना आशीर्वाद दिया है। 11 नवंबर को हुए इस उपचुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था। हालांकि परिणाम राज्य सरकार की स्थिरता को प्रभावित नहीं करेंगे क्योंकि 200 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के पास 118 सीटों का बहुमत है। इस जीत के साथ कांग्रेस की सीटें बढ़कर 67 हो गई हैं। इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी के पास 4, बसपा के पास 2 और आरएलडी के पास 1 सीट है। गहलोत बोले- फेल हो गई सरकार अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार दो साल में एक भी ठोस उपलब्धि पेश करने में असमर्थ रही है। मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए और नवनिर्वाचित विधायक प्रमोद जैन भाया को बधाई देते हुए गहलोत ने कहा कि परिणाम जनता की बढ़ती नाराजगी का संकेत है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछली सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को कमजोर किया, जिससे जनता परेशान हुई और यह असंतोष उपचुनाव में दिखाई दिया। गहलोत ने कहा कि यह नतीजा बताता है कि सरकार पर शुरुआती दौर में ही तीखी एंटी-इंकम्बेंसी हावी है। उन्होंने इस उपचुनाव को लिटमस टेस्ट करार देते हुए कहा कि सरकार इसमें फेल हो गई है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: कांग्रेस की बड़ी जीत पर क्या बोले प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज, भजनलाल सरकार को निशाने पर लिया #CityStates #Jaipur #Rajasthan #AntaBy-election #CongressWinsBig #GovindSinghDotasara #AshokGehlot #BhajanlalSarkar #TikaramJulie #PramodJainBhaya #SubahSamachar